Air India News: टेक-ऑफ के बाद इंजन में खराबी, यात्रियों की सुरक्षित वापसी

नई दिल्ली। दिल्ली से मुंबई जा रही एयर इंडिया की एक अंतरराष्ट्रीय श्रेणी के विमान को उस वक्त इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी, जब उड़ान भरने के तुरंत बाद उसके एक इंजन में तकनीकी खराबी सामने आई। यह विमान बोइंग 777-300ER (VT-ALS) था, जिसे सुरक्षा कारणों से वापस इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय (IGI) एयरपोर्ट, दिल्ली लाया गया। इस घटना के बाद यात्रियों में कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल बन गया, हालांकि सभी यात्री और क्रू पूरी तरह सुरक्षित हैं।
उड़ान भरते ही आई तकनीकी खराबी
जानकारी के अनुसार, एयर इंडिया की फ्लाइट AI-887 ने 22 दिसंबर को दिल्ली से मुंबई के लिए उड़ान भरी थी। टेक-ऑफ के कुछ ही मिनटों बाद विमान के इंजन नंबर 2 में ऑयल प्रेशर क्रिटिकल स्तर तक कम पाया गया। जैसे ही यह तकनीकी समस्या कॉकपिट सिस्टम में दर्ज हुई, पायलट और क्रू ने स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर (SOP) का पालन करते हुए विमान को वापस दिल्ली लाने का निर्णय लिया।
IGI एयरपोर्ट पर सुरक्षित इमरजेंसी लैंडिंग
पायलटों ने तुरंत एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) को स्थिति की जानकारी दी, जिसके बाद IGI एयरपोर्ट पर इमरजेंसी अलर्ट घोषित किया गया। सभी आवश्यक सुरक्षा इंतज़ामों के बीच विमान की सुरक्षित इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। राहत की बात यह रही कि किसी भी यात्री या क्रू सदस्य को कोई चोट नहीं आई।
एयर इंडिया ने जताया खेद
इस पूरे घटनाक्रम के बाद एयर इंडिया ने आधिकारिक बयान जारी कर यात्रियों से ईमानदारी से माफी मांगी। एयरलाइन ने कहा कि यह स्थिति पूरी तरह अप्रत्याशित थी, लेकिन यात्रियों और चालक दल की सुरक्षा कंपनी की सर्वोच्च प्राथमिकता है।
एयर इंडिया के प्रवक्ता ने बताया,
“स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर के तहत क्रू ने तकनीकी दिक्कत के कारण टेक-ऑफ के तुरंत बाद दिल्ली लौटने का फैसला लिया। विमान सुरक्षित रूप से लैंड कर गया है और सभी यात्रियों को सुरक्षित उतार लिया गया है।”
तकनीकी जांच शुरू, वैकल्पिक व्यवस्था की गई
विमान की लैंडिंग के तुरंत बाद एयर इंडिया की इंजीनियरिंग टीम ने तकनीकी जांच प्रक्रिया शुरू कर दी। इंजन में आई खराबी की गहन जांच की जा रही है ताकि भविष्य में ऐसी स्थिति दोबारा न आए।
वहीं, दिल्ली में मौजूद ग्राउंड स्टाफ ने यात्रियों को तत्काल सहायता उपलब्ध कराई। एयर इंडिया ने यात्रियों को मुंबई भेजने के लिए वैकल्पिक उड़ानों और अन्य इंतज़ामों की व्यवस्था की है।
सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता
एयर इंडिया ने दोहराया कि चाहे परिस्थिति कितनी भी चुनौतीपूर्ण क्यों न हो, यात्रियों और क्रू की सुरक्षा और भलाई से कोई समझौता नहीं किया जाएगा। एयरलाइन ने यात्रियों के सहयोग और धैर्य के लिए उनका आभार भी व्यक्त किया।





