टॉप-न्यूज़मनोरंजन

Drishyam 3 का ऐलान: अजय देवगन बोले ‘आखिरी हिस्सा बाकी’, जानिए कब रिलीज होगी फिल्म

मुंबई। अजय देवगन के फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी है। बॉलीवुड की सबसे चर्चित सस्पेंस-थ्रिलर फ्रेंचाइज़ी ‘दृश्यम’ का तीसरा पार्ट अब आधिकारिक तौर पर घोषित कर दिया गया है। मेकर्स ने ‘दृश्यम 3’ की अनाउंसमेंट के साथ ही फिल्म की रिलीज डेट से भी पर्दा उठा दिया है। अजय देवगन एक बार फिर विजय सलगांवकर बनकर दर्शकों को चौंकाने के लिए तैयार हैं।

मेकर्स द्वारा जारी किए गए 1 मिनट 13 सेकंड के टीज़र वीडियो में अजय देवगन की दमदार आवाज सुनाई देती है। वीडियो में वह परिवार, सच और झूठ की परतों को लेकर अपनी बात रखते हैं। विजय सलगांवकर का डायलॉग—
“मेरा सच, मेरा सही… सिर्फ मेरी फैमिली है”
फिर से दर्शकों को पुराने रोमांच की याद दिला देता है।

“कहानी अभी खत्म नहीं हुई है…”

टीज़र के अंत में विजय सलगांवकर का यह कहना कि
“कहानी अभी खत्म नहीं हुई है… आखिरी हिस्सा अभी बाकी है”
फैंस की उत्सुकता को और बढ़ा देता है। इससे साफ संकेत मिलता है कि तीसरे पार्ट में कहानी एक बार फिर नया मोड़ लेने वाली है और पिछली फिल्मों के कई अधूरे सवालों के जवाब मिल सकते हैं।

कब रिलीज होगी ‘दृश्यम 3’?

मेकर्स ने आधिकारिक तौर पर घोषणा की है कि
👉 ‘दृश्यम 3’ 2 अक्टूबर 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
इस फिल्म का निर्देशन अभिषेक पाठक कर रहे हैं, जिन्होंने ‘दृश्यम 2’ का भी निर्देशन किया था। फिलहाल फिल्म की पूरी स्टारकास्ट को लेकर ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन माना जा रहा है कि कहानी वहीं से आगे बढ़ेगी, जहां ‘दृश्यम 2’ खत्म हुई थी।

View this post on Instagram

क्या अक्षय खन्ना की होगी वापसी?

फिल्म को लेकर सबसे बड़ा सवाल यही है कि क्या अक्षय खन्ना एक बार फिर पुलिस ऑफिसर के रोल में नजर आएंगे या नहीं। ‘दृश्यम 2’ में उनका किरदार दर्शकों को काफी पसंद आया था। ऐसे में तीसरे पार्ट में उनकी एंट्री को लेकर फैंस की उम्मीदें काफी ज्यादा हैं।

मलयालम फिल्म का हिंदी रीमेक है ‘दृश्यम’

‘दृश्यम’ मूल रूप से मोहनलाल की मलयालम फिल्म का हिंदी रीमेक है। हिंदी वर्जन की पहली फिल्म साल 2015 में रिलीज हुई थी, जिसने बॉक्स ऑफिस पर शानदार सफलता हासिल की। इसके बाद 2022 में ‘दृश्यम 2’ आई, जिसने भी जबरदस्त कमाई की।

हाल ही में मोहनलाल ने भी मलयालम ‘दृश्यम 3’ की शूटिंग शुरू कर दी है। खास बात यह है कि इस बार मलयालम मेकर्स फिल्म को हिंदी में भी रिलीज करने की तैयारी में हैं। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि क्या अजय देवगन की ‘दृश्यम 3’ की कहानी मूल फिल्म से अलग होगी या नहीं।

MORE NEWS>>>बांग्लादेश में चुनाव से पहले हिंसा तेज, बीएनपी नेता मोतालेब सिकदर को सिर में मारी गई गोली

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close