‘धुरंधर’ की फैन हुईं शिल्पा शेट्टी, अक्षय खन्ना के डांस स्टेप को किया कॉपी

मुंबई। रणवीर सिंह स्टारर फिल्म ‘धुरंधर’ का क्रेज लगातार बढ़ता जा रहा है। सिनेमाघरों में शानदार प्रदर्शन के बाद अब यह फिल्म सोशल मीडिया पर भी ट्रेंड कर रही है। फैंस के साथ-साथ बॉलीवुड सेलेब्स भी फिल्म की जमकर तारीफ कर रहे हैं। इसी कड़ी में अब अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी भी ‘धुरंधर’ की फैन बन गई हैं और उन्होंने फिल्म देखने के बाद खुलकर इसकी सराहना की है।
शिल्पा शेट्टी ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह फिल्म के चर्चित गाने ‘FA9LA’ पर डांस करती नजर आ रही हैं। खास बात यह है कि शिल्पा ने इस वीडियो में फिल्म में अक्षय खन्ना के आइकॉनिक डांस स्टेप को कॉपी किया है। उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
“रणवीर सिंह, आपका टाइम आ गया”
इस वीडियो के साथ शिल्पा शेट्टी ने एक लंबा-चौड़ा कैप्शन भी लिखा, जिसमें उन्होंने फिल्म और इसकी पूरी स्टारकास्ट की जमकर तारीफ की। शिल्पा ने लिखा,
“फैन तो मिला नहीं, लेकिन मैं फैन हो गई हूं… तो ये ट्रेंड बनाना बनता था। रणवीर सिंह, आपका टाइम आ गया है। शानदार अभिनय, किरदार में एकदम फिट।”
उन्होंने आगे अक्षय खन्ना की तारीफ करते हुए लिखा कि उनका “ऑरा ही कमाल का है”, जबकि आर. माधवन को लेकर कहा कि यह रोल उनसे बेहतर कोई नहीं निभा सकता था। वहीं अर्जुन रामपाल को हमेशा की तरह शानदार और संजय दत्त को रॉकस्टार बताया।
आदित्य धर को बताया दूरदर्शी निर्देशक
शिल्पा शेट्टी यहीं नहीं रुकीं। उन्होंने फिल्म के निर्देशक आदित्य धर की भी खुलकर तारीफ की। शिल्पा ने लिखा कि आदित्य धर वाकई एक दूरदर्शी फिल्ममेकर हैं। उनके अनुसार, ‘धुरंधर’ उन सबसे देशभक्तिपूर्ण फिल्मों में से एक है, जो उन्होंने लंबे समय बाद देखी है।
इसके अलावा शिल्पा ने फिल्म के बैकग्राउंड स्कोर और म्यूजिक की भी तारीफ की और संगीतकार शाश्वत सचदेव को धन्यवाद कहा। उन्होंने लिखा कि फिल्म का म्यूजिक उनकी मौजूदा पसंदीदा प्लेलिस्ट बन चुका है।
कास्टिंग और सपोर्टिंग एक्टर्स की भी तारीफ
शिल्पा ने फिल्म की कास्टिंग को लेकर कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा की भी सराहना की। उन्होंने गौरव गेरा, मानव गोहिल और राकेश बेदी जैसे कलाकारों के चयन को शानदार बताया और कहा कि फिल्म की मजबूत कास्टिंग इसकी सबसे बड़ी ताकतों में से एक है।
कुल मिलाकर, शिल्पा शेट्टी का यह रिव्यू साफ दिखाता है कि ‘धुरंधर’ सिर्फ बॉक्स ऑफिस पर ही नहीं, बल्कि इंडस्ट्री के भीतर भी खास पहचान बना चुकी है।





