साउथ की उभरती स्टार श्रीलीला का शानदार फोटोशूट, ट्रेडिशनल लुक और पैन-इंडिया सक्सेस ने खींचा सबका ध्यान

Rising South Indian Star Sreeleela: साउथ इंडियन सिनेमा की उभरती हुई स्टार श्रीलीला (Sreeleela) इन दिनों न सिर्फ अपनी फिल्मों बल्कि अपने स्टाइल और ग्रेसफुल पर्सनैलिटी को लेकर भी सुर्खियों में हैं। हाल ही में सामने आए उनके लेटेस्ट फोटोशूट ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है, जहां वह पारंपरिक भारतीय परिधान में बेहद खूबसूरत और शाही अंदाज में नजर आ रही हैं।
इस फोटोशूट में श्रीलीला म्यूटेड ग्रीन बैकग्राउंड के सामने पोज देती दिख रही हैं, जो उनके लुक को और भी निखार रहा है। उन्होंने स्ट्रैपलेस मस्टर्ड-येलो लहंगा पहना है, जिस पर बारीक फ्लोरल एम्ब्रॉयडरी और शिमरिंग सीक्विन वर्क किया गया है। यह लहंगा उनके ट्रेडिशनल ग्लैमर को मॉडर्न टच देता नजर आता है।

ट्रेडिशनल लुक में बिखेरा चार्म
श्रीलीला ने इस आउटफिट के साथ हल्के और सॉफ्ट ज्वेलरी पीसेज़ चुने हैं, जो उनके लुक को ओवरडन किए बिना एलिगेंट बनाते हैं। उनके लंबे, वेवी बाल खुले हुए हैं, जो उनकी नेचुरल ब्यूटी और सादगी को और निखारते हैं। कैमरे के सामने उनकी शांत मुस्कान और ग्रेसफुल पोज़ इस फोटोशूट को बेहद खास बनाते हैं। फैंस इस लुक को “टाइमलेस ट्रेडिशनल ब्यूटी” बता रहे हैं।

अमेरिका में जन्म, भारत में पहचान
श्रीलीला का जन्म अमेरिका में हुआ था, लेकिन उनकी परवरिश बेंगलुरु में हुई। उन्होंने बहुत कम उम्र में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट अपने करियर की शुरुआत की थी। साल 2019 में कन्नड़ रोमांटिक ड्रामा फिल्म ‘Kiss’ से उन्होंने लीड एक्ट्रेस के रूप में डेब्यू किया। यह फिल्म कमर्शियल तौर पर सफल रही और यहीं से श्रीलीला के करियर को नई उड़ान मिली।

पैन-इंडिया स्टार बनने का सफर
इसके बाद श्रीलीला ने तेलुगु सिनेमा में एक के बाद एक हिट फिल्में दीं। ‘Pelli SandaD’ (2021), ‘Dhamaka’ (2022), ‘Bhagavanth Kesari’ (2023) और ‘Guntur Kaaram’ (2024) जैसी फिल्मों ने उन्हें पैन-इंडिया स्टार बना दिया। खासतौर पर महेश बाबू के साथ उनकी फिल्म Guntur Kaaram को दर्शकों से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली।

‘Pushpa 2’ के डांस से बढ़ी लोकप्रियता
फिल्म ‘Pushpa 2: The Rule’ (2024) के गाने ‘Kissik’ में श्रीलीला का वायरल डांस इंटरनेट पर छा गया। उनके एनर्जी से भरपूर मूव्स और एक्सप्रेशंस ने उन्हें यंग ऑडियंस का फेवरेट बना दिया।

आने वाले प्रोजेक्ट्स
श्रीलीला के पास आने वाले समय में कई बड़े प्रोजेक्ट्स हैं। वह ‘Robinhood’ (2025) में नितिन के साथ और ‘Mass Jathara’ (2025) में रवि तेजा के साथ नजर आएंगी। इसके अलावा, उनके संभावित तमिल डेब्यू SK25 और बॉलीवुड में एंट्री की भी चर्चाएं तेज हैं।

फिलहाल, श्रीलीला अपने टैलेंट, मेहनत और खूबसूरती के दम पर साउथ से लेकर पैन-इंडिया सिनेमा में लगातार अपनी जगह मजबूत करती जा रही हैं।





