‘प्लान 31’ लागू, भोपाल पुलिस ने नए साल पर अवैध पार्टियों और नशे के खिलाफ कसा शिकंजा

भोपाल। नए साल के जश्न को सुरक्षित और शांतिपूर्ण बनाने के लिए भोपाल पुलिस ने इस बार सख्त और आधुनिक सुरक्षा रणनीति तैयार की है। यदि आप 31 दिसंबर की रात किसी गोपनीय फार्म हाउस पार्टी, अवैध शराब पार्टी या बिना अनुमति के जश्न मनाने की योजना बना रहे हैं, तो अब सावधान हो जाना जरूरी है। भोपाल पुलिस ने इस विशेष सुरक्षा अभियान को ‘प्लान 31’ नाम दिया है, जिसके तहत शहर और बाहरी इलाकों में ड्रोन कैमरों से कड़ी निगरानी की जाएगी।
पुलिस को इनपुट मिले हैं कि न्यू ईयर ईव पर ड्रग्स, अवैध शराब और तेज आवाज में डीजे बजाकर गैरकानूनी पार्टियों का चलन बढ़ रहा है। इसी को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने पहले से ही मोर्चा संभाल लिया है। इस योजना के तहत कोलार रोड, रातीबड़, मिसरोद, एयरपोर्ट रोड, नर्मदापुरम रोड सहित शहर के बाहरी क्षेत्रों में सघन चेकिंग की जाएगी।
जानकारी के अनुसार, भोपाल पुलिस द्वारा कुल 22 चेकिंग प्वाइंट बनाए गए हैं, जहां संबंधित थाना क्षेत्र के चयनित और प्रशिक्षित पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। ये चेकिंग प्वाइंट्स संदिग्ध वाहनों, शराब की तस्करी, ड्रग्स सप्लाई और बिना अनुमति चल रही पार्टियों पर नजर रखेंगे। इसके साथ ही शहर में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती कर पेट्रोलिंग भी बढ़ाई जा रही है।
ड्रोन से होगी निगरानी
‘प्लान 31’ की सबसे खास बात यह है कि इस बार पुलिस ड्रोन कैमरों का इस्तेमाल करेगी। ड्रोन के जरिए फार्म हाउस, खुले मैदान, रिजॉर्ट और बाहरी इलाकों में होने वाली गतिविधियों पर सीधी नजर रखी जाएगी। इससे बिना अनुमति चल रही पार्टियों की पहचान करना आसान होगा।
ड्रग्स पेडलरों पर कसा शिकंजा
न्यू ईयर के मौके पर ड्रग्स सप्लाई रोकने के लिए क्राइम ब्रांच की विशेष टीमें भी एक्टिव रहेंगी। ड्रग्स पेडलरों पर नजर रखने के लिए मुखबिरों का नेटवर्क अलर्ट कर दिया गया है। पुलिस का स्पष्ट निर्देश है कि किसी भी हाल में नशे के कारोबार को बढ़ावा नहीं दिया जाएगा।
शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर सख्त कार्रवाई
शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों के खिलाफ भी विशेष अभियान चलाया जाएगा। ब्रेथ एनालाइजर से जांच की जाएगी और नियम तोड़ने वालों पर तत्काल कार्रवाई होगी।
भोपाल पुलिस कमिश्नर हरिनारायणाचारी मिश्र ने कहा कि न्यू ईयर की रात किसी भी तरह की अव्यवस्था बर्दाश्त नहीं की जाएगी। पुलिस का उद्देश्य है कि नया साल सभी लोग सुरक्षित, शांतिपूर्ण और कानून के दायरे में रहकर मनाएं।





