नए साल की रात इंदौर पुलिस का सख्त पहरा, 334 लोग नशे में गाड़ी चलाते पकड़े गए, 2000 से ज्यादा जवान तैनात

नववर्ष की पूर्व संध्या पर देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस पूरी तरह अलर्ट मोड पर रही। 31 दिसंबर की रात इंदौर पुलिस ने नशे में वाहन चलाने वालों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 334 लोगों को पकड़ा। इस दौरान शहरभर में 2,000 से अधिक पुलिसकर्मी तैनात रहे और 100 से ज्यादा चेकिंग प्वाइंट बनाए गए।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, नशे में वाहन चलाने वालों के खिलाफ मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 185 के तहत कार्रवाई की गई। कई मामलों में वाहन जब्त किए गए और चालकों के लाइसेंस निरस्त करने की प्रक्रिया भी शुरू की गई है।
🚔 सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने पर भी कार्रवाई
ड्रिंक एंड ड्राइव के अलावा पुलिस ने सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वालों पर भी सख्ती दिखाई। इस दौरान 10 मामले सार्वजनिक शराब सेवन के दर्ज किए गए। वहीं, चेकिंग के दौरान तीन लोगों को अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार किया गया।
इसके साथ ही पुलिस ने पुराने मामलों में फरार चल रहे 44 गैर-जमानती वारंटियों (NBW absconders) को भी धर दबोचा। यह कार्रवाई नियमित पेट्रोलिंग और विशेष चेकिंग अभियान के तहत की गई।
🎥 ड्रोन और नाइट विजन कैमरों से निगरानी
इंदौर पुलिस ने इस बार तकनीक का भी भरपूर इस्तेमाल किया। शहर के संवेदनशील इलाकों, चौराहों और भीड़भाड़ वाले स्थानों पर हाई-रेजोल्यूशन कैमरे, ड्रोन और नाइट-विजन सिस्टम से निगरानी की गई। मोबाइल पेट्रोलिंग टीमें लगातार सड़कों पर घूमती रहीं।
पुलिस कमिश्नर संतोष कुमार सिंह और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने खुद देर रात तक कई चेकिंग प्वाइंट का निरीक्षण किया और फील्ड पर मौजूद जवानों को जरूरी निर्देश दिए।
👩 महिलाओं की सुरक्षा पर विशेष फोकस
नए साल के जश्न के दौरान महिलाओं की सुरक्षा को लेकर भी खास इंतजाम किए गए। भीड़भाड़ वाले इलाकों, पब, होटल और इवेंट वेन्यू के आसपास शक्ति मोबाइल और महिला पीसीआर टीमें तैनात की गईं, ताकि किसी भी आपात स्थिति में तुरंत मदद मिल सके।
📋 पहले से की गई थी पूरी तैयारी
न्यू ईयर ईव से पहले पुलिस ने पब संचालकों, इवेंट ऑर्गनाइजर्स और सभी जोन अधिकारियों के साथ बैठकें कर सुरक्षा गाइडलाइंस स्पष्ट कर दी थीं। पुराने विवाद वाले इलाके, एक्सीडेंट-प्रोन पॉइंट और संवेदनशील स्थान पहले ही चिन्हित कर लिए गए थे।
📊 पिछले एक हफ्ते में भी बड़ी कार्रवाई
पुलिस के मुताबिक, पिछले एक सप्ताह में विशेष पेट्रोलिंग के दौरान 3,000 से अधिक असामाजिक तत्वों पर कार्रवाई की गई। इसी अवधि में 1,500 से ज्यादा नशे में वाहन चलाने वालों के खिलाफ केस दर्ज कर उनके वाहन जब्त किए गए।
पुलिस प्रशासन का कहना है कि इस सख्ती का उद्देश्य शहर में शांति, सुरक्षा और सुरक्षित नववर्ष सुनिश्चित करना था।





