इंदौर में दूषित पानी संकट पर सख्त एक्शन, निगम आयुक्त क्षितिज सिंघल खुद उतरे मैदान में, टैंकरों से जल वितरण व्यवस्था का निरीक्षण

इंदौर। शहर में दूषित पानी और जल आपूर्ति से जुड़ी लगातार शिकायतों के बीच नगर निगम प्रशासन पूरी तरह हरकत में आ गया है। नव-नियुक्त नगर निगम आयुक्त क्षितिज सिंघल ने बुधवार सुबह खुद मैदान में उतरकर जल वितरण व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने लक्ष्मीबाई नगर रेलवे स्टेशन के पास चल रहे विशेष जल आपूर्ति अभियान का निरीक्षण किया और अधिकारियों को साफ निर्देश दिए कि नागरिकों को किसी भी हाल में पेयजल संकट का सामना न करना पड़े।
बड़े टैंकरों से छोटे टैंकरों में भरा गया पानी
नगर निगम द्वारा लक्ष्मीबाई नगर क्षेत्र में विशेष टैंकर अभियान चलाया गया। इस दौरान बड़े पानी के टैंकरों से छोटे टैंकरों में पानी रिफिल किया गया, ताकि संकरी गलियों और घनी आबादी वाली बस्तियों में आसानी से पानी पहुंचाया जा सके। इस व्यवस्था का मकसद यह है कि कम समय में ज्यादा से ज्यादा परिवारों को स्वच्छ और सुरक्षित पेयजल उपलब्ध कराया जा सके।
नगर निगम अधिकारियों के मुताबिक, कई इलाकों में सड़कें और गलियां इतनी संकरी हैं कि बड़े टैंकर वहां नहीं पहुंच पाते। ऐसे में छोटे टैंकरों के जरिए घर-घर तक पानी पहुंचाने की रणनीति अपनाई गई है।
गलियों में पैदल घूमकर की व्यवस्था की जांच
निरीक्षण के दौरान निगम आयुक्त क्षितिज सिंघल ने लक्ष्मीबाई नगर और आसपास की बस्तियों का पैदल भ्रमण किया। उन्होंने मौके पर मौजूद अधिकारियों और कर्मचारियों से बात कर स्थिति की जानकारी ली और कई अहम निर्देश दिए। आयुक्त ने कहा कि:
-
जल वितरण में किसी भी तरह की देरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
-
टैंकरों की नियमित सफाई और पानी की गुणवत्ता की जांच सुनिश्चित की जाए।
-
जल आपूर्ति की पूरी व्यवस्था को और अधिक चाक-चौबंद बनाया जाए।
उन्होंने अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए कि जिन इलाकों से ज्यादा शिकायतें आ रही हैं, वहां अतिरिक्त टैंकर लगाए जाएं।
अधिकारियों को जनता के बीच रहने के निर्देश
निरीक्षण के दौरान आयुक्त के साथ अपर आयुक्त, क्षेत्रीय अधिकारी और जल आपूर्ति विभाग के वरिष्ठ अफसर भी मौजूद रहे। आयुक्त ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि जल आपूर्ति में लापरवाही करने वाले अधिकारियों और ठेकेदारों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि अधिकारी केवल कार्यालयों में बैठकर नहीं, बल्कि सीधे जनता के संपर्क में रहकर समस्याओं का समाधान करें।
दूषित पानी की समस्या पर प्रशासन सख्त
हाल के दिनों में इंदौर के कुछ इलाकों से दूषित पानी की शिकायतें सामने आई थीं। इसे गंभीरता से लेते हुए नगर निगम ने टैंकरों से सप्लाई, पाइपलाइन फ्लशिंग और पानी की गुणवत्ता जांच जैसे कदम तेज कर दिए हैं। निगम प्रशासन का दावा है कि हालात पर लगातार नजर रखी जा रही है और जरूरत पड़ने पर अतिरिक्त संसाधन भी लगाए जाएंगे।
नगर निगम आयुक्त ने भरोसा दिलाया कि शहरवासियों को स्वच्छ और सुरक्षित पानी उपलब्ध कराना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है और इसके लिए हर जरूरी कदम उठाए जाएंगे।





