असम के गोलाघाट में बुधवार सुबह 4:30 बजे बस और ट्रक में जोरदार टक्कर हो गई। इस भयानक हादसे में 12 लोगों की मौत हो गई, जबकि 30 लोग घायल हैं। हादसे के समय बस में 45 लोग सवार थे, जो सुबह 3 बजे अठखेलिया से बोगीबील पिकनिक मनाने के निकले थे।
पुलिस के मुताबिक, हादसा देरगांव के पास बालीजन गांव में हुआ, जहां सुबह घना कोहरा छाया हुआ था। जिस हाइवे पर टक्कर हुई उसका एक हिस्सा टूटा हुआ था। इस कारण बस उलटी दिशा में चल रही थी। संभावना जताई जा रही है कि, “घने कोहरे और उलटी दिशा में बस के चलने से आमने-सामने टक्कर हुई।” हालांकि, अभी एक्सीडेंट की पूरी डिटेल सामने नहीं आई है।
हादसे के बाद घायलों को तुरंत जोरहट के अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। जोरहट मेडिकल कॉलेज की सीनियर डॉक्टर ने बताया कि, “30 घायलों का इलाज चल रहा है, जिनमें से कुछ मरीज गंभीर रूप से घायल है। हम उनकी मॉनिटरिंग कर रहे हैं।”