टॉप-न्यूज़धर्ममध्यप्रदेश

उज्जैन में नाग पंचमी पर उमड़ा भक्तों का सैलाब

देश का अद्वितीय मंदिर - श्री नागचंद्रेश्वर महादेव मंदिर, उज्जैन

Nag Panchami 2025: मध्यप्रदेश की अवंतिका नगरी उज्जैन में नाग पंचमी के अवसर पर उज्जैन स्थित ऐतिहासिक नागचंद्रेश्वर मंदिर में आस्था का अभूतपूर्व दृश्य देखने को मिला। साल में सिर्फ एक बार खुलने वाले मंदिर के पट आज श्रद्धालुओं के लिए खोले गए और करीब 90 हजार लोगों ने दर्शन किए। सुबह से रुक-रुक कर होती बारिश के बावजूद श्रद्धालुओं की 2 किलोमीटर लंबी कतार लगी रही।

Nag Panchami 2025
Nag Panchami 2025

भक्तों के उत्साह और भीड़ को संभालने के लिए करीब 4000 पुलिस, होमगार्ड, नगर निगम और स्वास्थ्य कर्मियों को तैनात किया गया। सुरक्षा के लिए सीसीटीवी, बैरिकेडिंग और मोबाइल कंट्रोल रूम की भी व्यवस्था की गई है। मंदिर प्रांगण में विशेष सफाई और स्वास्थ्य व्यवस्था भी की गई है। हर साल नाग पंचमी पर शिव के शेषनाग स्वरूप नागचंद्रेश्वर के दर्शन के लिए देशभर से लाखों श्रद्धालु उज्जैन पहुंचते हैं। प्रशासन का कहना है कि शाम तक यह संख्या एक लाख के पार जा सकती है।

Nag Panchami 2025
श्री नागचंद्रेश्वर महादेव

सम्पूर्ण शिव परिवार के दर्शन

इस मंदिर को लेकर मान्यता है कि जो भी यहां आकर सच्चे मन से पूजा करता है, उसके जीवन की सारी परेशानियां दूर हो जाती हैं। साथ ही काल सर्प दोष जैसे ग्रह दोष भी खत्म हो जाते हैं. मंदिर की खास बात ये है कि इसमें भगवान शिव अपने पूरे परिवार के साथ विराजमान हैं। शिव जी के साथ माता पार्वती, गणेश, कार्तिकेय, नंदी, सिंह, सूर्य, चंद्रमा और त्रिशूल की झलक एक साथ मिलती है. यह दृश्य भक्तों के लिए बहुत दुर्लभ और भावुक करने वाला होता है। रात 2 बजे भी मंदिर के बाहर जोश और श्रद्धा का माहौल बना हुआ था।

Nag Panchami 2025
Nag Panchami 2025

इंदौर में 48 घंटे से रिमझिम बारिश

इंदौर में पिछले दो दिनों से बादलों की आवाजाही और हल्की बारिश का दौर जारी है, लेकिन तेज बारिश नहीं हो रही। मंगलवार सुबह भी शहर में घने बादल छाए और हल्की रिमझिम हुई। जुलाई में औसतन 10 इंच बारिश होनी थी, लेकिन अब तक केवल 5 इंच पानी गिरा है। सिर्फ दो दिन शेष होने से बारिश का लक्ष्य पूरा होना कठिन नजर आ रहा है। प्रदेश के कई जिलों में मौसम विभाग ने भारी से अति भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। भोपाल, नर्मदापुरम, सीहोर, विदिशा, राजगढ़ और रायसेन में 4.5 से 8 इंच तक बारिश का अनुमान है, वहीं ग्वालियर, मुरैना, सागर, डिंडौरी, जबलपुर समेत 34 जिलों में अलर्ट घोषित किया गया है।

Nag Panchami 2025
Nag Panchami 2025

MORE NEWS>>>तुर्की ने दिखाई विनाश की झलक GAZAP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
मेना फोन पर ट्रंप का निमंत्रण को ठुकरा दिया राजा, राज सोनम और वो के बीच उलझी हत्याकांड की कहानी BJP नेता के CNG पंप पर पैसों को लेकर विवाद बढ़ा। ईरान से भारतीयों को रेस्क्यू करने के ऑपरेशन को सरकार ने ‘ऑपरेशन सिंधु’ नाम दिया है।