टॉप-न्यूज़मध्यप्रदेश

इंदौर जिले के स्कूलों में लगेंगे आधार नामांकन शिविर

5 और 15 साल की उम्र पर जरूरी है बच्चों का बायोमेट्रिक अपडेट

Aadhaar Cards: इंदौर जिले के विद्यार्थियों के आधार कार्ड बनाने और अपडेट करने के लिए अब उन्हें इधर-उधर भटकना नहीं पड़ेगा। राज्य शिक्षा केंद्र भोपाल और कलेक्टर आशीष सिंह के निर्देश पर जिले के सरकारी हाई सेकेंडरी स्कूलों में 18 से 27 अगस्त तक विशेष शिविर लगाए जा रहे हैं। ‘विद्यार्थी के लिए आधार, अब विद्यालय के द्वार’ अभियान के तहत इन शिविरों में आधार नामांकन और संशोधन किया जाएगा।

Aadhaar Cards
Aadhaar Cards

जिला पंचायत सीईओ सिद्धार्थ जैन के नेतृत्व में इसके लिए आधार पर्यवेक्षक नियुक्त किए गए हैं, जो प्राचार्य और शिक्षा विभाग के साथ समन्वय करेंगे। जिले की कंपैल, खुड़ैल, पिगडम्बर, महू, डकाच्या, अजनोद, धन्नड़ और बेटमा स्कूलों में शिविर आयोजित होंगे। यह अभियान खासतौर पर बच्चों के अनिवार्य बायोमेट्रिक अपडेट (MBU) पर केंद्रित है। इसमें बच्चों के फिंगरप्रिंट, आईरिस स्कैन और फोटो अपडेट किए जाएंगे। 5 से 7 साल और 15 से 17 साल की उम्र तक यह अपडेट मुफ्त होगा, जबकि इसके बाद शुल्क देना होगा।

Aadhaar Cards
Aadhaar Cards

निःशुल्क या स-शुल्क जानें डिटेल

शिक्षा विभाग के मुताबिक यह पहल मुख्य रूप से बच्चों के अनिवार्य बायोमेट्रिक अपडेट (एमबीयू) पर केंद्रित है। इसमें उनके आधार में उंगलियों के निशान, आईरिस स्कैन और एक तस्वीर अपडेट करना शामिल है। पहला अपडेट तब आवश्यक है जब बच्चा 5 वर्ष का हो जाए। पहला एमबीयू 5 से 7 वर्ष की आयु के बीच पूरा होने पर निःशुल्क रखा गया है। विद्यार्थी के उम्र 7 वर्ष की आयु से अधिक होने के बाद शुल्क लागू होगा। दूसरा एमबीयू तब आवश्यक है जब विद्यार्थी 15 वर्ष का हो जाएगा। तीसरा एमबीयू 15 से 17 वर्ष की आयु के बीच पूरा होने पर निःशुल्क है, लेकिन 17 वर्ष की आयु के बाद शुल्क लागू होगा।

MORE NEWS>>>उपराष्ट्रपति चुनाव को लेकर सियासी सस्पेंस बरकरार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
मेना फोन पर ट्रंप का निमंत्रण को ठुकरा दिया राजा, राज सोनम और वो के बीच उलझी हत्याकांड की कहानी BJP नेता के CNG पंप पर पैसों को लेकर विवाद बढ़ा। ईरान से भारतीयों को रेस्क्यू करने के ऑपरेशन को सरकार ने ‘ऑपरेशन सिंधु’ नाम दिया है।