टॉप-न्यूज़मध्यप्रदेश

इंदौर में जर्जर मकान पर कार्रवाई

सुरक्षा मानकों का रखा गया विशेष ध्यान

Indore News: मंगलवार को नगर निगम का अमला दलबल के साथ जर्जर मकानों पर कार्रवाई करने पहुंचा। निगम ने कुल 5 जर्जर मकानों को चिह्नित किया था, लेकिन इनमें से दो मकानों को कोर्ट से अस्थायी राहत मिल गई। ऐसे में निगम ने तीन मकानों पर ही जेसीबी चलाते हुए कार्रवाई की।

Indore News
Indore News

जोन-11 के वार्ड 60 में स्थित इन 5 मकानों पर कार्रवाई के लिए भवन अधिकारी गीतेश तिवारी, रिमूवल सुपरवाइजर बबलू कल्याणे, भवन निरीक्षक और अन्य स्टाफ मौजूद रहा। कार्रवाई के दौरान तीन जेसीबी मशीनों का उपयोग किया गया। सावधानी के तहत संबंधित मार्ग को बंद कर दिया गया, ताकि कोई यातायात प्रभावित न हो।

Indore News
Indore News

भवन अधिकारी गीतेश तिवारी ने बताया कि रानीपुरा, दौलतगंज और सियागंज क्षेत्रों में स्थित 5 जर्जर मकानों को चिह्नित किया गया था। इनमें से दो भवन स्वामियों ने कोर्ट का रुख किया था, जिन्हें 26 नवंबर तक की अस्थायी राहत मिली है। इसलिए इन दो भवनों पर कार्रवाई नहीं की गई, जबकि शेष तीन मकानों को तोड़ा गया। निगम की टीम जेसीबी मशीनों के साथ मौके पर पहुंची और पूरी सावधानी के साथ जर्जर मकानों को ढहाने की कार्रवाई की। कार्रवाई के दौरान सुरक्षा मानकों का विशेष ध्यान रखा गया।

MORE NEWS>>>रणवीर सिंह की धुरंधर का ट्रेलर जारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
मेना फोन पर ट्रंप का निमंत्रण को ठुकरा दिया राजा, राज सोनम और वो के बीच उलझी हत्याकांड की कहानी BJP नेता के CNG पंप पर पैसों को लेकर विवाद बढ़ा। ईरान से भारतीयों को रेस्क्यू करने के ऑपरेशन को सरकार ने ‘ऑपरेशन सिंधु’ नाम दिया है।