टॉप-न्यूज़मनोरंजन

AP Dhillon कंसर्ट में संजय दत्त की धमाकेदार एंट्री, जियो वर्ल्ड सेंटर में दिखा बॉलीवुड-पंजाबी म्यूजिक का जादू

AP Dhillon Concert Mumbai: मुंबई के जियो वर्ल्ड सेंटर में शुक्रवार रात AP Dhillon का ‘वन ऑफ वन टूर’ कंसर्ट पूरी तरह बॉलीवुड और पंजाबी म्यूजिक के शानदार फ्यूजन में बदल गया। कनाडाई पंजाबी सिंगर AP Dhillon के इस धमाकेदार कंसर्ट में उस वक्त माहौल और भी गर्म हो गया, जब स्टेज पर अचानक बॉलीवुड के ‘खलनायक’ संजय दत्त की एंट्री हुई। जैसे ही संजय दत्त स्टेज पर पहुंचे, पूरा हॉल तालियों और चीखों से गूंज उठा।

संजय दत्त ने स्टेज पर आते ही फैंस से हाथ मिलाया, मुस्कुराते हुए उन्हें अभिवादन किया और AP Dhillon को अपना “छोटा भाई” बताया। इस खास मोमेंट ने कंसर्ट को यादगार बना दिया। सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जहां फैंस इस ब्रदरहुड की जमकर तारीफ कर रहे हैं।

View this post on Instagram

AP Dhillon ने संजय दत्त को स्टेज पर “ट्रू लेजेंड” कहकर इंट्रोड्यूस किया। इसके बाद सिंगर ने सम्मान के तौर पर संजय दत्त के पैर छुए। इस भावुक पल पर संजय दत्त ने कहा, “ये मेरा छोटा भाई है… पंजाबी मुंडा… थैंक यू!” इसके बाद दोनों ने गले मिलकर फैंस को शानदार सरप्राइज दिया। यह पल दर्शकों के लिए किसी सेलिब्रेशन से कम नहीं था।

गौरतलब है कि AP Dhillon और संजय दत्त इससे पहले 2024 में रिलीज हुए म्यूजिक वीडियो ‘ओल्ड मनी’ में साथ नजर आ चुके हैं। उसी दौरान दोनों के बीच की बॉन्डिंग चर्चा में आई थी, और अब कंसर्ट में यह रिश्ता और भी मजबूत नजर आया।

कंसर्ट में फैंस को एक और बड़ा सरप्राइज तब मिला, जब अभिनेत्री तारा सुतारिया भी स्टेज पर पहुंचीं। तारा और AP Dhillon ने सुपरहिट गाने ‘थोड़ी सी दारू’ पर साथ में डांस किया। दोनों के बीच चीक किस, हग और मस्ती भरे मूमेंट्स ने कंसर्ट को रोमांटिक और फैमिली-फ्रेंडली पार्टी में बदल दिया। फैंस ने इस जोड़ी को खूब चियर किया और वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं।

View this post on Instagram

‘धुरंधर’ का बॉक्स ऑफिस कमाल

वर्कफ्रंट की बात करें तो संजय दत्त हाल ही में आदित्य धर की स्पाई थ्रिलर फिल्म ‘धुरंधर’ में नजर आए हैं। फिल्म में उन्होंने SP चौधरी असलम खान का दमदार किरदार निभाया है। कहानी में वह रणवीर सिंह के किरदार जस्कीरत सिंह रंगी उर्फ हामजा अली मजारि के साथ मिलकर रेहमान डाकैत (अक्षय खन्ना) के गैंग को खत्म करने के मिशन पर निकलते हैं।
5 दिसंबर को रिलीज हुई यह फिल्म 21 दिनों में ही 1000 करोड़ क्लब में शामिल हो चुकी है, जिससे संजय दत्त की स्टार पावर एक बार फिर साबित हो गई है।

MORE NEWS>>>AP Dhillon के कॉन्सर्ट में तारा सुतारिया के साथ ऐसा क्या हुआ कि वायरल हो गया वीर पहाड़िया का रिएक्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close