टॉप-न्यूज़मनोरंजन

AP Dhillon Concert Viral Video: तारा सुतारिया ने तोड़ी चुप्पी, बॉयफ्रेंड वीर पहाड़िया ने बताया वायरल वीडियो का सच

AP Dhillon Concert Viral Video: बॉलीवुड एक्ट्रेस तारा सुतारिया इन दिनों सोशल मीडिया पर चर्चा का केंद्र बनी हुई हैं। हाल ही में सिंगर एपी ढिल्लो के मुंबई कॉन्सर्ट से जुड़ा एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ, जिसमें एपी ढिल्लो मंच पर तारा को किस करते नजर आए। वीडियो के सामने आते ही सोशल मीडिया पर हड़कंप मच गया और तारा सुतारिया व उनके बॉयफ्रेंड वीर पहाड़िया के ब्रेकअप की अटकलें लगने लगीं।

दरअसल, वायरल वीडियो में ऑडियंस के बीच मौजूद वीर पहाड़िया का एक रिएक्शन क्लिप भी सामने आया था, जिसे लेकर दावा किया गया कि वह इस किस से नाराज़ नजर आ रहे हैं। इसके बाद सोशल मीडिया पर तरह-तरह की अफवाहें उड़ने लगीं। अब इन सभी चर्चाओं पर तारा सुतारिया ने खुद सामने आकर सच्चाई बताई है।

इंस्टाग्राम पोस्ट से दिया करारा जवाब

तारा सुतारिया ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एपी ढिल्लो के कॉन्सर्ट से जुड़ा एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में वह फैंस से मिलती हुईं और एपी ढिल्लो के साथ स्टेज पर मस्ती और डांस करती नजर आ रही हैं। वीडियो के कैप्शन में तारा ने लिखा,
“पूरे जोश और गर्व के साथ, हम सब साथ हैं। एपी ढिल्लो फेवरेट हैं। क्या शानदार रात थी! मुंबई, हमारे गाने को इतना प्यार देने के लिए धन्यवाद।”

View this post on Instagram

इसके साथ ही उन्होंने वायरल वीडियो और ब्रेकअप की खबरों पर तीखा रिएक्शन देते हुए लिखा,
“झूठी बातें, चालाकी से की गई एडिटिंग और पैसे देकर करवाए गए पीआर कैंपेन हमें हिला नहीं सकते। आखिर में प्यार और सच्चाई की ही जीत होती है।”

वीर पहाड़िया ने भी दिया जवाब

तारा की इस पोस्ट पर बॉयफ्रेंड वीर पहाड़िया ने भी कमेंट कर वायरल दावों को खारिज किया। उन्होंने लिखा कि उनका रिएक्शन वीडियो किसी और गाने के दौरान रिकॉर्ड किया गया था और उसे गलत तरीके से जोड़कर पेश किया गया। वीर का यह कमेंट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

वायरल ‘किस’ वीडियो का असल सच

तारा ने साफ कर दिया है कि एपी ढिल्लो के साथ वायरल वीडियो को चालाकी से एडिट किया गया था। उनका कहना है कि यह सब जानबूझकर फैलाया गया ताकि गलत नैरेटिव बनाया जा सके। एक्ट्रेस ने साफ शब्दों में कहा कि ऐसे हथकंडे उनके रिश्ते को प्रभावित नहीं कर सकते।

तारा सुतारिया और वीर पहाड़िया का रिश्ता

गौरतलब है कि तारा सुतारिया और वीर पहाड़िया ने इसी साल अपने रिश्ते को ऑफिशियल किया है। दोनों को कई इवेंट्स और पार्टीज में साथ देखा जाता है। हाल ही में एक इंटरव्यू में वीर ने तारा के साथ अपनी पहली डेट का किस्सा साझा करते हुए बताया था कि उसी रात उन्हें तारा से प्यार हो गया था।

फिलहाल, तारा सुतारिया ने अपनी पोस्ट के जरिए साफ कर दिया है कि उनके और वीर के बीच सब ठीक है और वायरल वीडियो सिर्फ अफवाहों का हिस्सा था।

MORE NEWS>>>The Raja Saab Trailer: प्रभास का हॉरर-कॉमेडी अवतार आया सामने, संजय दत्त बने रहस्यमयी दादा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close