अजब-गजबटॉप-न्यूज़मध्यप्रदेशराजनीति

पूर्व पीएम अटल की प्रतिमा पर बड़ा विवाद, अनावरण से पहले उठे सवाल; अमित शाह का 25 दिसंबर को MP दौरा

पूर्व पीएम अटल की प्रतिमा पर बड़ा विवाद, अनावरण से पहले उठे सवाल; अमित शाह का 25 दिसंबर को MP दौरा

देश के गृहमंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता अमित शाह का मध्यप्रदेश दौरा 25 दिसंबर को प्रस्तावित है। इस दौरान वे ग्वालियर और रीवा जाएंगे। ग्वालियर में वे ‘मध्यप्रदेश अभ्युदय एमपी ग्रोथ समिट 2025’ में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे, जबकि रीवा में पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा का अनावरण किया जाना है। लेकिन इस कार्यक्रम से पहले ही अटल जी की प्रतिमा को लेकर बड़ा विवाद खड़ा हो गया है।

रीवा शहर के अटल पार्क में लगाए जाने वाली अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा के निर्माण पर सवाल उठाए गए हैं। रीवा के महापौर अजय मिश्रा ने आरोप लगाया है कि नगर निगम के टेंडर में प्रतिमा को मेटल से बनाने की स्पष्ट शर्त थी, लेकिन इसके बावजूद फाइबर से बनी प्रतिमा तैयार कर दी गई। उन्होंने इसे गंभीर लापरवाही बताते हुए आपत्ति दर्ज कराई है।

महापौर का कहना है कि जब नगर निगम द्वारा जारी टेंडर में मेटल प्रतिमा का प्रावधान था, तो नियमों की अनदेखी कैसे की गई। उन्होंने इस मामले की जांच की मांग करते हुए कहा कि यह सिर्फ तकनीकी गलती नहीं, बल्कि सार्वजनिक धन और पूर्व प्रधानमंत्री के सम्मान से जुड़ा विषय है।

इस बीच, जिस प्रतिमा का अनावरण गृहमंत्री अमित शाह द्वारा किया जाना है, वही प्रतिमा विवादों में आ जाने से प्रशासन भी असहज स्थिति में आ गया है। पुलिस और जिला प्रशासन अमित शाह के दौरे की तैयारियों में जुटा हुआ है। सुरक्षा व्यवस्था से लेकर कार्यक्रम स्थल तक सभी इंतजामों को अंतिम रूप दिया जा रहा है।

25 दिसंबर का यह दिन राजनीतिक रूप से भी बेहद अहम है। एक ओर अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती, तो दूसरी ओर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के दो साल का कार्यकाल पूरा होने का अवसर है। इसी मौके पर ग्वालियर व्यापार मेले में बड़े स्तर पर कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है, जिसमें राज्य के विकास और निवेश से जुड़े मुद्दों पर चर्चा होगी।

हालांकि, रीवा में प्रतिमा विवाद ने कार्यक्रम की गरिमा पर सवाल खड़े कर दिए हैं। स्थानीय स्तर पर यह चर्चा तेज हो गई है कि क्या प्रतिमा का अनावरण तय कार्यक्रम के अनुसार होगा या फिर विवाद के चलते इसमें बदलाव किया जाएगा।

फिलहाल प्रशासनिक स्तर पर मामले को संभालने की कोशिश की जा रही है। लेकिन यह साफ है कि अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा से जुड़ा यह विवाद, गृहमंत्री अमित शाह के दौरे से पहले एक बड़ा राजनीतिक और प्रशासनिक मुद्दा बन चुका है।

MORE NEWS>>>ईशान किशन का दर्द: टीम इंडिया से बाहर होने के बाद फैंस के सामने खुला दिल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close