टॉप-न्यूज़विदेश

बांग्लादेश एयरफोर्स का F-7 ट्रेनर एयरक्राफ्ट क्रैश

एफ-7 एक चाइनिज एयरक्राफ्ट

Bangladesh F-7 Plane Crash: बांग्लादेश वायु सेना का एक F-7 ट्रेनर विमान आज दोपहर करीब 1:30 बजे (भारतीय समयानुसार 1:00 बजे) ढाका के उत्तरा क्षेत्र में दियाबारी इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। बताया जा रहा है कि, ये एयरक्राफ्ट माइलस्टोन कॉलेज (Milestone College) के उत्तर कैंपस के अंदर स्थित स्कूल पर गिरा है, जिससे स्कूल और आसपास के इलाके में अफरा तफरी मच गई।

Bangladesh F-7 Plane Crash
Bangladesh F-7 Plane Crash

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, F-7 ट्रेनर विमान दोपहर एक बजकर 6 मिनट पर उड़ान भरी और इसके 24 मिनट बाद एक बजकर 30 मिनट पर क्रैश हो गया। हजरत शाहजलाल इंटरनेशनल एयरपोर्ट के एक वरिष्ठ अधिकारी ने इस घटना की पुष्टि की, लेकिन दुर्घटना के कारणों या हताहतों के बारे में तत्काल जानकारी नहीं दी हैं। इस हादसे में अभी तक 19 लोगों की मौत हो गई है और 70 लोग घायल हुए हैं। इस हादसे के कई वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं, जिनमें स्कूली छात्र अपनी जान के लिए इधर-उधर दौड़ते हुए नजर आ रहे हैं।

Bangladesh F-7 Plane Crash
Bangladesh F-7 Plane Crash

6 अस्पतालों में गंभीर रूप से भर्ती

AP की रिपोर्ट के मुताबिक, सेना और अग्निशमन अधिकारी ने बताया कि बांग्लादेश वायु सेना का ट्रेनर विमान ढाका के उत्तरी उत्तरा क्षेत्र में एक स्कूल परिसर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें कम से कम 19 लोगों की मौत हो गई और 70 घायलों को 6 अस्पतालों में गंभीर रूप से भर्ती कराया गया है।

Bangladesh F-7 Plane Crash
Bangladesh F-7 Plane Crash

वहीं, हादसे की जानकारी मिलते ही बांग्लादेश सेना के जवान और फायर सर्विस व सिविल डिफेंस की आठ यूनिट घटनास्थल पर पहुंच गई हैं और बचाव कार्य शुरू कर दिया। एक अधिकारी ने बताया कि, उन्हें दोपहर 1:18 बजे माइलस्टोन कॉलेज के पास विमान दुर्घटना की सूचना मिली, जिसके बाद तीन यूनिटों घटनास्थल पर काम कर रही हैं, जबकि दो अन्य यूनिट सड़क पर तैयार हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार, एफ-7 एक चाइनिज विमान है।

Bangladesh F-7 Plane Crash
Bangladesh F-7 Plane Crash

सोशल मीडिया पोस्ट में पायलट को लेकर चिंता

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में माइलस्टोन कॉलेज के परिसर से धुएं के गुबार उठते दिखाई दे रहे हैं। हालांकि, हताहतों की संख्या या दुर्घटना के कारणों के बारे में अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है। कुछ स्थानीय मीडिया और सोशल मीडिया पोस्ट में पायलट की स्थिति को लेकर चिंता जताई गई है, लेकिन इसकी पुष्टि नहीं हुई है।

MORE NEWS>>>80 साल पहले ट्रिनिटी टेस्ट से मिला क्वासीक्रिस्टल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
मेना फोन पर ट्रंप का निमंत्रण को ठुकरा दिया राजा, राज सोनम और वो के बीच उलझी हत्याकांड की कहानी BJP नेता के CNG पंप पर पैसों को लेकर विवाद बढ़ा। ईरान से भारतीयों को रेस्क्यू करने के ऑपरेशन को सरकार ने ‘ऑपरेशन सिंधु’ नाम दिया है।