भोपाल नवोदय स्कूल से भागे दोनों छात्र उज्जैन में मिले, पुलिस ने सुरक्षित किया रेस्क्यू
भोपाल नवोदय स्कूल से भागे दोनों छात्र उज्जैन में मिले, पुलिस ने सुरक्षित किया रेस्क्यू

भोपाल के रातीबड़ इलाके में स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय से लापता हुए दो नाबालिग छात्र आखिरकार पुलिस को मिल गए हैं। दोनों छात्र उज्जैन से सुरक्षित बरामद किए गए हैं। इस घटना के सामने आने के बाद स्कूल प्रशासन, अभिभावकों और पुलिस ने राहत की सांस ली है।
यह मामला शुक्रवार रात का है, जब नवोदय विद्यालय के नौवीं कक्षा के दो छात्र — अंकित और धीरज अचानक हॉस्टल से गायब हो गए थे। दोनों छात्र कक्षा छठी से ही नवोदय विद्यालय, रातीबड़ में आवासीय छात्र के रूप में पढ़ाई कर रहे थे। शुक्रवार को किसी बात को लेकर विद्यालय की प्राचार्य पुष्पा सिंह ने दोनों छात्रों को फटकार लगाई थी और अगले दिन उनके अभिभावकों को स्कूल बुलाने की बात कही थी।
बताया जा रहा है कि इस चेतावनी से दोनों छात्र काफी डर गए थे। उसी रात करीब एक बजे, जब हॉस्टल में अन्य छात्र गहरी नींद में थे, तब अंकित और धीरज चुपचाप हॉस्टल की पिछली दीवार फांदकर स्कूल परिसर से बाहर निकल गए।
सुबह जब छात्रों की गिनती हुई तो दोनों के गायब होने की जानकारी सामने आई, जिसके बाद पूरे हॉस्टल और स्कूल प्रशासन में हड़कंप मच गया। तत्काल पुलिस को सूचना दी गई और खोजबीन शुरू की गई।
जांच में सामने आया कि दोनों छात्र पहले पैदल सीहोर तक पहुंचे, इसके बाद वहां से बस के जरिए उज्जैन चले गए। उज्जैन पहुंचने के बाद दोनों ने एक नया मोबाइल फोन खरीदा और सोशल मीडिया पर एक्टिव हो गए। यहीं से पुलिस को अहम सुराग मिला।
पुलिस ने जब छात्रों के सोशल मीडिया अकाउंट्स की गतिविधि ट्रेस की, तो उनकी लोकेशन उज्जैन में पाई गई। इसके बाद स्थानीय पुलिस की मदद से दोनों छात्रों को सुरक्षित हिरासत में ले लिया गया।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार दोनों छात्र पूरी तरह सुरक्षित हैं और उनसे पूछताछ की जा रही है। साथ ही उनके परिजनों और स्कूल प्रशासन को भी सूचना दे दी गई है। छात्रों को जल्द ही भोपाल लाया जाएगा और काउंसलिंग के बाद आगे की प्रक्रिया तय की जाएगी।
यह घटना एक बार फिर यह सवाल खड़ा करती है कि बच्चों पर अनावश्यक दबाव और डर किस तरह गंभीर कदम उठाने के लिए मजबूर कर सकता है। पुलिस और शिक्षा विभाग ने इस मामले में छात्रों की मानसिक स्थिति को ध्यान में रखते हुए संवेदनशील रवैया अपनाने की बात कही है।





