भोपाल की पॉश कॉलोनी सूरज नगर में सनसनीखेज डकैती, सीनियर एडवोकेट के घर से 18 लाख नकद और जेवरात लूटे

MP News: राजधानी भोपाल के एयरपोर्ट रोड स्थित पॉश कॉलोनी सूरज नगर में डकैती की एक चौंकाने वाली वारदात सामने आई है। बदमाशों ने सीनियर एडवोकेट अखिलेश श्रीवास्तव के घर को निशाना बनाते हुए करीब 18 लाख रुपये नकद और लाखों के सोने-चांदी के जेवरात पर हाथ साफ कर दिया। यह वारदात 25 और 26 दिसंबर की दरम्यानी रात को अंजाम दी गई, जिसने पूरे इलाके में दहशत फैला दी है।
जानकारी के अनुसार, डकैत पूरी तैयारी के साथ मौके पर पहुंचे थे। एडवोकेट के घर की सुरक्षा के लिए दो बेहद खतरनाक कुत्ते तैनात थे, लेकिन बदमाशों ने चालाकी दिखाते हुए पहले कुत्तों को मांस के टुकड़े खिलाकर शांत कर दिया। इसके बाद उन्होंने दीवार और गेट फांदकर घर में प्रवेश किया।
घर के अंदर घुसते ही बदमाशों ने कमरों के ताले तोड़े और अलमारियों की तलाशी ली। बदमाशों ने वहां रखे 18 लाख रुपये कैश, सोने-चांदी के आभूषण और अन्य कीमती सामान समेट लिया। पूरी वारदात इतनी शांति से की गई कि घर के लोगों को भनक तक नहीं लगी।
सुबह जब परिवार के सदस्यों को घटना की जानकारी मिली, तो तुरंत कोहफिजा थाना पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने घर का निरीक्षण किया और फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया। पुलिस ने आसपास के क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालना शुरू कर दिया है, ताकि डकैतों की पहचान और उनके भागने के रास्ते का पता लगाया जा सके।
पुलिस को आशंका है कि यह वारदात किसी संगठित गिरोह द्वारा की गई है, जिसे घर की अंदरूनी जानकारी पहले से थी। जिस तरह से कुत्तों को शांत किया गया और सीधे अलमारियों को निशाना बनाया गया, उससे साफ है कि बदमाशों ने पहले रेकी की थी।
कोहफिजा थाना पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ डकैती का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही इस वारदात का खुलासा कर लिया जाएगा। एयरपोर्ट रोड और आसपास की कॉलोनियों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है और रात की गश्त तेज कर दी गई है।
इस घटना के बाद सूरज नगर सहित आसपास की पॉश कॉलोनियों के रहवासी दहशत में हैं। लोगों ने पुलिस से सुरक्षा व्यवस्था और मजबूत करने की मांग की है। फिलहाल पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है और जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी का दावा कर रही है।





