Indore News: इंदौर नगर निगम ने बड़े बकायादारों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है। नगर निगम की टीम ने ढोलक की थाप के साथ गंजी कंपाउंड स्थित लक्ष्मी निवास ट्रस्ट को सील कर दिया, क्योंकि इस पर 13 लाख से अधिक की बकाया राशि थी। इसके बाद, बड़वाली चौकी चौराहे पर भी नगर निगम ने ढोलक बजाकर सख्ती दिखाई। होटल और अन्य बड़े बकायादारों के यहां भी इसी तरह की कार्रवाई की गई।
इंदौर में 1.60 करोड़ की ठगी का खुलासा
इंदौर में उद्योगपति की बहू से 1 करोड़ 60 लाख की ठगी का मामला सामने आया है। आरोपियों ने पहले महिला से बैंक और सीबीआई अधिकारी बनकर संपर्क किया और फिर एक थाने से फोन पर बात करवाई। बाद में ठगों ने महिला को स्काई एप डाउनलोड करवा लिया और डिजिटल अरेस्ट के नाम पर पैसे ट्रांसफर कराए।
महिला ने आरोपियों को अपने अकाउंट से पैसे ट्रांसफर किए, जिनका इस्तेमाल बड़ौदा के युवकों के खातों में किया गया। इस मामले की जांच करते हुए क्राइम ब्रांच ने छह आरोपियों को गिरफ्तार किया, जिनमें बड़ौदा, सूरत और सतना के निवासी शामिल थे। इन सभी ने मिलकर ठगी की वारदात को अंजाम दिया था। प्रारंभिक जांच के अनुसार इस ठगी के पीछे मलेशिया में बैठे गैंग का हाथ था, जो डिजिटल ठगी में शामिल था। महिला ने शेयर कारोबारी के तौर पर काम किया था और इसी दौरान ठगी का शिकार हुई।
MORE NEWS>>>इंदौर में विरोध के बीच दिलजीत दोसांझ का कंसर्ट