Indore Collector: इंदौर कलेक्टर आशीष सिंह ने एक बड़ा निर्णय लेते हुए शासकीय कर्मचारियों पर नकेल कस दी है, नए आदेश के बाद अब जिले के सभी शासकीय कार्यालयों में बायोमेट्रिक अटेंडेंस लागू कर दी गई है, कर्मचारियों को अब इसके हिसाब से ही वेतन मिलेगा।
इंदौर कलेक्टर आशीष सिंह ने अपने कार्यालय में आज एक अहम् बैठक ली,इस बैठक में सभी शासकीय विभाग के अधिकारी मौजूद रहे, इस बैठक में बायोमेट्रिक अटेंडेंस को लेकर निर्णय लिया गया है 1 जनवरी से बायोमेट्रिक अटेंडेंस जिले के सभी शासकीय कार्यालय,और अस्पतालों में लागू किया जाएगा,इस नियम के लागू होने के बाद अब से जिले के सभी विभागों के कर्मचारियों का वेतन केवल बायोमेट्रिक अटेंडेंस के आधार पर ही निकला जाएगा।
साथ ही अगर कोई कर्मचारी बिना किसी सूचना के लम्बे समय तक छुट्टी पर रहता है तो उसके खिलाफ विभागीय कार्रवाई भी की जाएगी। छुट्टी लेने से पहले कर्मचारी को अपने अधिकारी को सूचना देकर उचित कारण भी बताना होगा,इसके साथ ही यदि कोई कर्मचारी बिना किसी कारण बायोमेट्रिक अटेंडेंस नहीं लगता है तो उसे अनियमित श्रेणी में माना जाएगा।
कलेक्टर के इस फैसले पर जिले के सभी विभाग के अधिकारियों ने अपनी सहमति व्यक्त की है। फिलहाल कलेक्टर के इस आदेश के बाद उन शासकीय कर्मचारियों की मुश्किलें जरुर बढ़ गई है जो अपने काम में लापरवाही बरतने के साथ ही बिना अनुमति के कार्यालय से गायब रहते है। कलेक्टर के इस आदेश के बाद अब सभी कर्मचारियों को तय समय पर कार्यालय भी पहुंचना होगा।
MORE NEWS>>>इंदौर के स्कीम नंबर 78 में युवती के साथ छेड़छाड़