IIT इंदौर में ब्लड कैंसर का उपचार तैयार
पीएम मोदी ने मिजोरम-दिल्ली ट्रेन को दिखाई हरी झंडी

IIT Indore: इंदौर के IIT ने ब्लड कैंसर (ल्यूकेमिया) के उपचार में क्रांतिकारी कदम उठाते हुए नई किफायती दवा तकनीक विकसित की है। डीके बायोफार्मा को ट्रांसफर हुई यह तकनीक विशेषकर बच्चों और युवाओं के लिए राहत लाएगी, क्योंकि इससे गंभीर दुष्प्रभाव काफी कम होंगे। प्रो. अविनाश सोनवणे की टीम द्वारा तैयार इस दवा ने प्रयोगशाला अध्ययनों में 85% से अधिक कैंसर कोशिकाओं को नष्ट करने की क्षमता दिखाई है। उत्पादन सस्ता होने से यह इलाज मरीजों और अस्पतालों के लिए अधिक सुलभ होगा। निदेशक प्रो. सुहास एस. जोशी ने इसे मरीजों और उनके परिवारों के लिए उम्मीद की किरण बताया।

पीएम मोदी ने मिजोरम-दिल्ली ट्रेन को दिखाई हरी झंडी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को मिजोरम के सायरंग से दिल्ली के लिए पहली राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाई। इस अवसर पर उन्होंने बैराबी-सायरंग रेलवे लाइन समेत करीब 9000 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया। यह रेलवे लाइन 45 टनल और कई पुलों से होकर गुजरती है, जो इंजीनियरिंग का बेहतरीन उदाहरण मानी जा रही है।
नई राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन 2510 किलोमीटर का सफर 45 घंटे 30 मिनट में पूरा करेगी। इसके साथ ही सायरंग-कोलकाता और सायरंग-गुवाहाटी के लिए भी ट्रेनें शुरू की गई हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि लंबे समय से मिजोरम को अनदेखा किया गया था, लेकिन अब यह राज्य देश की विकास यात्रा में अहम भूमिका निभा रहा है। उन्होंने बताया कि मिजोरम को हवाई यात्रा के लिए उड़ान योजना का लाभ मिलेगा और जल्द ही हेलिकॉप्टर सेवाएं भी शुरू होंगी। मोदी ने कहा, यह सिर्फ रेल कनेक्टिविटी नहीं बल्कि बदलाव की जीवनरेखा है।