Indore News: इंदौर की पौराणिक धरोहर और हेरिटेज में शामिल गोपाल मंदिर में विवाह समारोह के आयोजन के बाद, यादव समाज ने रविवार को इंदौर में एक महापंचायत का आयोजन किया। इस महापंचायत में प्रदेश भर से यादव समाजजन हिस्सा ले रहे हैं और वे मुख्यमंत्री को अपनी तीन प्रमुख मांगों से अवगत कराएंगे।
इंदौर में रविवार को यादव महापंचायत का आयोजन किया गया। इस महापंचायत में यादव समाज और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राकेश सिंह यादव ने बताया कि मध्यप्रदेश में भगवान श्री राधा कृष्ण मंदिरों की पवित्रता को सुनिश्चित करने और यादव समाज की प्रतिष्ठा की सुरक्षा के लिए ये महापंचायत आयोजित की गई है। इस दौरान, यादव समाज की ओर से प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव से तीन प्रमुख मांगें की गई हैं।
समाज की तीन प्रमुख मांगे
पहली मांग के अनुसार, इंदौर सहित प्रदेश के समस्त राधा कृष्ण मंदिरों में प्रबंधक यादव समाज से नियुक्त किए जाने का प्रस्ताव मुख्यमंत्री से रखा जाएगा। राकेश सिंह यादव का कहना है कि जैन समाज, सिख समाज, अग्रवाल समाज, बोहरा समाज और मुस्लिम समाज के मंदिरों में संबंधित समाज के व्यक्तियों को प्रबंधक बनाया जाता है। इसलिए, राधा कृष्ण मंदिरों में भी यादव समाज के व्यक्तियों को प्रबंधक बनाना चाहिए।
दूसरी मांग में, यादव महापंचायत ने ओबीसी जाति प्रमाणपत्र की जाँच हेतु एक छानबीन समिति गठित करने की अपील की है। राकेश सिंह यादव ने कहा कि लगभग 20 हजार से अधिक अन्य जातियों के लोग फर्जी दस्तावेजों से ओबीसी प्रमाणपत्र प्राप्त कर रहे हैं।
तीसरी मांग में, मध्यप्रदेश के समस्त राधा कृष्ण मंदिरों और उनकी ज़मीनों के व्यवस्थापन के लिए ‘राधा कृष्ण बोर्ड’ गठित करने का प्रस्ताव रखा गया है। साथ ही, इन मंदिरों के प्रबंधन हेतु भगवान श्री कृष्ण के वंशज यादव समाज के लोगों को नियुक्त किया जाए, ताकि मंदिरों की पवित्रता सुनिश्चित हो सके।
MORE NEWS>>>आज की टॉप 5 खबरे