Breaking News: देखिये आज की टॉप 5 खबरे, जानिए देश-विदेश के सबसे चर्चित मुद्दे।
हिंद-प्रशांत में बढ़ा भारत के साथ सहयोग
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने अपने अंतिम भाषण में हिंद प्रशांत क्षेत्र में भारत के साथ बढ़ते हुए सहयोग पर गर्व जताया। उन्होंने भारत के साथ आपसी रिश्तों को मजबूत बनाने का संदेश दिया और कहा कि दोनों देशों के बीच भविष्य में सहयोग और बढ़ेगा।
लॉस एंजिलिस में लगी आग से 26 लोगों की मौत
लॉस एंजिलिस में लगी आग से 26 लोगों की मौत हो गई है और 38 हजार एकड़ का इलाका खाक हो गया है। हजारों घर तबाह हो चुके हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने आग में हुई जनहानि पर संवेदना व्यक्त की है। आग के फैलने की आशंका के चलते कनाडा तक इसका असर पहुंचने की चेतावनी दी जा रही है।
साउथ कोरिया के राष्ट्रपति को गिरफ्तार करने पहुंची पुलिस
साउथ कोरिया के राष्ट्रपति को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस उनके आवास पर पहुंची। इस दौरान उनके समर्थक बड़ी संख्या में इकट्ठा हो गए और विरोध प्रदर्शन करने लगे। इस गिरफ्तारी को लेकर देश में राजनीतिक संकट गहरा गया है, और समर्थक राष्ट्रपति के खिलाफ उठाए गए कदमों का विरोध कर रहे हैं।
BCCI ने लागू किए नए नियम: टीम इंडिया के विदेशी दौरे पर बदलाव
ऑस्ट्रेलिया दौरे में हार के बाद BCCI ने टीम इंडिया के लिए नए नियम लागू किए हैं। अब विदेशी दौरे पर टीम बस से ही सफर करेगी और परिवार के सदस्य 45 दिन से अधिक के टूर पर सिर्फ 14 दिन ही साथ रह सकेंगे। इस नियम का उद्देश्य टीम की बॉन्डिंग को मजबूत करना और खेल पर फोकस बढ़ाना है। यह फैसला बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में हार के बाद लिया गया है।
उत्तर भारत में सर्दी का कहर
जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, लद्दाख और उत्तराखंड में बर्फबारी के चलते उत्तर भारत और मध्य भारत के राज्यों में सर्दी का असर बढ़ गया है। दिल्ली में विजिबिलिटी जीरो होने से 26 ट्रेनें लेट हुईं, वहीं कई फ्लाइट्स भी अपने निर्धारित समय पर उड़ान नहीं भर सकीं। उत्तर प्रदेश के 45 जिलों में घना कोहरा रहा, जबकि अयोध्या में विजिबिलिटी 50 मीटर तक रही। मौसम विभाग ने यूपी और राजस्थान और एमपी के कुछ जिलों में ओलावृष्टि की संभावना जताई है।
MORE NEWS>>>इंदौर में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष की कुर्सी पर सस्पेंस जारी