Breaking News: देखिये आज की टॉप 5 खबरे, जानिए देश-विदेश के सबसे चर्चित मुद्दे।
अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति बने डोनाल्ड ट्रम्प
डोनाल्ड ट्रम्प ने अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के तौर पर शपथ ली। सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस जॉन रॉबर्ट्स ने उन्हें शपथ दिलाई। ट्रम्प से पहले जेडी वेंस ने उप-राष्ट्रपति पद की शपथ ली। समारोह में इटली की PM जॉर्जिया मेलोनी, अर्जेंटीना के राष्ट्रपति जेवियर माइली, विदेश मंत्री एस जयशंकर समेत 700 से ज्यादा लीडर्स और हस्तियां मौजूद रहे।
रेप-मर्डर के दोषी संजय रॉय को उम्रकैद
कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में 8 अगस्त की रात ट्रेनी डॉक्टर से रेप-मर्डर के दोषी संजय रॉय को उम्रकैद की सजा सुनाई गई। सियालदह कोर्ट ने कहा, ‘यह रेयरेस्ट ऑफ रेयर मामला नहीं है। मौत की सजा नहीं दी सकती।’ अदालत ने संजय पर 50 हजार का जुर्माना लगाया और राज्य सरकार से पीड़ित परिवार को 17 लाख रुपए मुआवजा देने को कहा। हालांकि, परिवार ने इसे लेने से मना कर दिया।
24 साल की युवती को फांसी की सजा
केरल के तिरुअनंतपुरम कोर्ट ने 24 साल की युवती को फांसी की सजा सुनाई। युवती ने अक्टूबर 2022 में आयुर्वेदिक टॉनिक में जहर मिलाकर बॉयफ्रेंड को पिलाया था, 11 दिन बाद उसकी मौत हो गई। युवती की शादी कहीं और तय हो गई, इसलिए उसने पीछा छुड़ाने के लिए बॉयफ्रेंड की जान ले ली थी।
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का गोवा दौरा
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी गोवा में देश के पहले केबल-स्टे ब्रिज का उद्घाटन करेंगे। इसके अलावा, वे ₹2500 करोड़ की लागत वाले चार एक्सप्रेसवे के विस्तार प्रोजेक्ट की शुरुआत भी करेंगे, जो क्षेत्रीय यातायात को सुधारने में मदद करेगा।
ICC अंडर-19 महिला टी20 वर्ल्ड कप
ICC अंडर-19 महिला टी20 वर्ल्ड कप में आज भारत और मलेशिया के बीच मुकाबला होगा। यह मैच मलेशिया की राजधानी कुआलालंपुर में खेला जाएगा, जहां दोनों टीमें जीत के लिए भिड़ेंगी।
MORE NEWS>>>इंदौर महापौर पुष्यमित्र भार्गव को मिली बड़ी जिम्मेदारी