टॉप-न्यूज़
मेरठ कलेक्ट्रेट में तैनात क्लर्क की हार्ट अटैक से मौत
12 घंटे में दो बार दिल का दौरा पड़ने से 29 साल के क्लर्क की मौत

Meerut Collectorate: उत्तर प्रदेश में मेरठ के कलेक्ट्रेट में इंग्लिश रिकॉर्ड कीपर अनुभाग में तैनात 29 साल के क्लर्क ईशांत सिंह की सोमवार सुबह बाथरूम में हार्ट अटैक से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि, 12 घंटे में दो बार दिल का दौरा पड़ने से उनकी मौत हुई, डीएम सहित सभी अधिकारियों ने तहसील परिसर स्थित ईशांत के आवास पर जाकर शोक जताया।

दरअसल, ईशांत मेरठ की कलेक्ट्रेट में इंग्लिश रिकॉर्ड कीपर अनुभाग में क्लर्क के पद पर तैनात थे। माता के निधन के बाद ईशांत सिंह की नियुक्ति मृतकश्रित कोटे में हुई थी। उनके पिता की भी मृत्यु काफी पहले हो चुकी है 5 साल पहले ईशांत की शादी हुई थी और 22 जुलाई को उनका 30वां जन्मदिन था। रविवार रात को ईशांत के सीने में दर्द होने पर उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उनकी जांच की और टेस्ट कराए इसके बाद वह घर वापस आ गए।
सोमवार सुबह 6:00 बजे वह बाथरूम में गए जहां उन्हें फिर सीने में असहनीय दर्द उठा और वह जमीन पर गिर गए, पति के बाथरूम में गिर जाने के बाद पत्नी चिल्लाई और आसपास के लोगों को बुलाया। पत्नी ने लोगों की मदद से बाथरूम का दरवाजा खुलवाया और ईशांत को अस्पताल ले गए , जहां उनको मृत घोषित कर दिया गया। दोपहर में सूरजकुंड शमशान में उनका अंतिम संस्कार किया गया।
