टॉप-न्यूज़मध्यप्रदेशविदेश

दुबई में सीएम डॉ. यादव की निवेशकों संग बैठकें

स्टार्टअप, टेक्सटाइल, ग्रीन एनर्जी पर फोकस करेगी एमपी सरकार

CM Yadav Dubai Visit: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की दुबई यात्रा के दूसरे दिन मध्यप्रदेश में निवेश संभावनाओं को लेकर महत्वपूर्ण बैठकें आयोजित की गईं। डॉ. यादव ने यूएई के कौंसुल जनरल से भेंट की और भारत-यूएई व्यापार सहयोग पर चर्चा की। उन्होंने द इंडस एंटरप्रेन्योर्स के चेयरमैन पी.के. गुलाटी से स्टार्टअप और नवाचार पर संवाद किया।

CM Yadav Dubai Visit
CM Yadav Dubai Visit

एमिरेट्स एयरलाइंस से हुई बैठक में एयर कनेक्टिविटी को मजबूत करने पर विचार हुआ। साथ ही ग्रू एनर्जी और JITO प्रतिनिधियों से भी मुख्यमंत्री ने मुलाकात कर ग्रीन इन्वेस्टमेंट और सतत विकास पर राज्य की प्राथमिकता साझा की। दोपहर में विदेश व्यापार मामलों के मंत्री डॉ. थानी बिन अहमद अल ज़ियोदी से मुलाकात भारत-यूएई व्यापार संबंधों में नए आयाम जोड़ने वाली रही। मुख्यमंत्री ने दुबई टेक्सटाइल सिटी का दौरा किया और पीएम मित्रा पार्क की जानकारी दी।

दुबई में 1000 करोड़ का निवेश प्रस्ताव

IIBN से जुड़े 25 CEO और 15 उद्यमियों ने दिखाई दिलचस्पी, सस्टेनेबल सिटी प्रोजेक्ट में 1000 करोड़ निवेश प्रस्ताव, वरिष्ठ नागरिक देखभाल हेतु 100 करोड़ की योजना, मुख्यमंत्री बोले- सरकार प्रवासियों के साथ खड़ी है। इसके अलावा लुलु ग्रुप, टाटा मिडिल ईस्ट, सराफ डीजी जैसी कंपनियों के साथ निवेश संभावनाओं पर विस्तार से चर्चा हुई। दिन का समापन इन्वेस्ट एमपी फोरम और नेटवर्किंग डिनर से हुआ, जिसमें सीएम डॉ. यादव ने निवेशकों से राज्य से जुड़ने का आह्वान किया।

CM Yadav Dubai Visit
CM Yadav Dubai Visit

MP में विदेशी यूनिवर्सिटी कैंपस का प्रस्ताव

दुबई की अंजू भाटिया ने दी विदेशी यूनिवर्सिटी कैंपस की योजना, मुख्यमंत्री ने समर्थन जताया और मदद का आश्वासन दिया, छात्रों को अंतरराष्ट्रीय डिग्री राज्य में ही मिलेगी, रोजगार और शिक्षा के नए द्वार खुलेंगे।

BAPS मंदिर दर्शन – संस्कृति का प्रसार

डॉ. यादव ने BAPS मंदिर में की पूजा-अर्चना, मंदिर में नहीं लगा स्टील-लोहे का प्रयोग, भारतीय शिल्पकला और धार्मिक भावनाओं की झलक, UAE में भारतीय सांस्कृतिक पहचान की भव्य मिसाल हैं।

CM Yadav Dubai Visit
CM Yadav Dubai Visit

90 डिग्री पुल फजीहत के बाद निर्णय

PWD ने इंजीनियरों की परीक्षा अनिवार्य की, तकनीकी ज्ञान और क्रियान्वयन की होगी जांच, निर्माण गुणवत्ता और मापदंडों पर कड़ी नजर, प्रमुख सचिव सुखबीर सिंह ने दिए सख्त निर्देश।

MP के स्कूलों में बदलाव की तैयारी

राज्य के इतिहास, भूगोल और संस्कृति का होगा अध्ययन, 25-30% सिलेबस मप्र आधारित होगा, RSCERT होगी एकल इकाई के रूप में कार्यरत, शिक्षा मंत्री ने प्रस्ताव भेजा और सुधार की पैरवी की।

MORE NEWS>>>आज राजाधिराज स्वरुप में दर्शन देंगे महाँकाल

MP Weather Alert
MP Weather Alert

मध्यप्रदेश के 35 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

प्रदेश में लगातार हो रही मूसलधार बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। मौसम विभाग ने मध्यप्रदेश के 35 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। छतरपुर, गुना, अशोकनगर और टीकमगढ़ जिलों में हालात बाढ़ जैसे बन गए हैं, जहां निचले इलाकों में पानी भर गया है और कई सड़कें जलमग्न हो चुकी हैं।

MP Weather Alert
MP Weather Alert

राज्य में सक्रिय मानसून द्रोणिका और दो चक्रवाती परिसंचरण प्रणाली के कारण बारिश का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा। मौसम विभाग का कहना है कि फिलहाल अगले कुछ दिनों तक भारी बारिश से राहत की उम्मीद नहीं है। प्रशासन ने संवेदनशील इलाकों में सतर्कता बढ़ा दी है और आपदा प्रबंधन दलों को अलर्ट मोड पर रखा गया है।

MORE NEWS>>>सोमवार के दिन पढ़ें यह व्रत कथा, आखिर कैसे भगवन शिव की कृपा से मिला साहूकार के बेटे को लम्बी उम्र का वरदान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
मेना फोन पर ट्रंप का निमंत्रण को ठुकरा दिया राजा, राज सोनम और वो के बीच उलझी हत्याकांड की कहानी BJP नेता के CNG पंप पर पैसों को लेकर विवाद बढ़ा। ईरान से भारतीयों को रेस्क्यू करने के ऑपरेशन को सरकार ने ‘ऑपरेशन सिंधु’ नाम दिया है।