अजब-गजबटॉप-न्यूज़मनोरंजन

ध्रुव राठी ने दीपिका पादुकोण की खूबसूरती पर उठाए सवाल, स्किन लाइटनिंग दावे पर भड़के फैंस

फेमस यूट्यूबर और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर ध्रुव राठी एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं। रणवीर सिंह की फिल्म ‘धुरंधर’ को प्रोपेगैंडा बताने के बाद अब ध्रुव राठी ने दीपिका पादुकोण की खूबसूरती को लेकर ऐसा बयान दिया, जिस पर सोशल मीडिया में जबरदस्त बहस छिड़ गई है।

दरअसल, ध्रुव राठी ने अपने यूट्यूब चैनल पर हाल ही में एक वीडियो अपलोड किया है, जिसका टाइटल है ‘Bollywood Celebrities Fake Beauty’। इस वीडियो में उन्होंने कई मशहूर बॉलीवुड एक्ट्रेसेज़ का ज़िक्र करते हुए दावा किया कि इंडस्ट्री में स्किन लाइटनिंग ट्रीटमेंट आम बात है।


🎥 वीडियो में क्या बोले ध्रुव राठी?

अपने वीडियो में ध्रुव राठी ने दीपिका पादुकोण, बिपाशा बसु, काजोल, शिल्पा शेट्टी और प्रियंका चोपड़ा जैसी एक्ट्रेसेज़ का नाम लेते हुए कहा कि करियर की शुरुआत में इनका स्किन टोन आज के मुकाबले ज्यादा डार्क था।

ध्रुव राठी ने दावा किया कि

“इन एक्ट्रेसेज़ की आज जो गोरी और चमकदार स्किन दिखाई देती है, उसका राज ना सिर्फ क्रीम है और ना ही धूप से बचना। बल्कि इसके पीछे ग्लूटाथियोन इंजेक्शन जैसे स्किन लाइटनिंग ट्रीटमेंट का इस्तेमाल होता है।”

उन्होंने यह भी कहा कि यह तरीका इंडस्ट्री में तेजी से पॉपुलर हुआ है और कई सेलेब्रिटीज इसका सहारा लेती हैं।


😡 दीपिका पादुकोण के फैंस क्यों भड़के?

ध्रुव राठी का यह वीडियो सामने आते ही दीपिका पादुकोण के फैंस नाराज़ हो गए। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स, खासकर X (Twitter), Instagram और Reddit पर यूज़र्स ने ध्रुव राठी की आलोचना शुरू कर दी।

कई फैंस का कहना है कि

  • फिल्मों में लाइटिंग, कैमरा एंगल और एडिटिंग का बड़ा रोल होता है

  • उम्र, लाइफस्टाइल और स्किन केयर से भी रंगत बदलती है

  • बिना मेडिकल प्रूफ किसी एक्ट्रेस पर ऐसा आरोप लगाना गलत है

एक यूज़र ने लिखा,

“दीपिका की बचपन की तस्वीरें देखिए, वो कभी बहुत सांवली नहीं थीं। यह दावा पूरी तरह बेबुनियाद है।”


📌 सोशल मीडिया पर बढ़ता विवाद

यह विवाद धीरे-धीरे Reddit और अन्य ऑनलाइन फोरम्स तक पहुंच गया, जहां फैंस दीपिका के समर्थन में उतर आए। कई लोगों ने ध्रुव राठी से अपील की कि वे व्यक्तिगत टिप्पणियों से बचें और बिना ठोस सबूत ऐसे दावे न करें।

वहीं कुछ यूज़र्स ने यह भी कहा कि ब्यूटी स्टैंडर्ड्स पर खुली चर्चा जरूरी है, लेकिन किसी एक कलाकार को निशाना बनाना गलत तरीका है।

Youtuber Dhruv Rathee in his latest video blames Deepika for skin lightening treatment
byu/Away_Ad_179 inbollynewsandgossips


🔍 क्या कहता है यह विवाद?

यह मामला सिर्फ दीपिका पादुकोण तक सीमित नहीं है, बल्कि यह बॉलीवुड के ब्यूटी स्टैंडर्ड्स, स्किन टोन और सेलेब्रिटी इमेज पर चल रही बड़ी बहस को सामने लाता है। ध्रुव राठी का वीडियो जहां एक वर्ग को जागरूक करने की कोशिश बताई जा रही है, वहीं दूसरा वर्ग इसे अनावश्यक और अपमानजनक मान रहा है।

MORE NEWS>>>इंदौर में 15 करोड़ की अल्ट्रा-लक्ज़री SUV रोल्स-रॉयस कलिनन सीरीज़-2 की पहली डिलीवरी, केके सिंह परिवार ने खरीदी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close