टॉप-न्यूज़राजनीति

भीम आर्मी के पदाधिकारियों समेत 600 पर FIR

प्रयागराज बवाल में अबतक 85 गिरफ्तारी

Prayagraj Violence: प्रयागराज के करछना तहसील के भड़ेवरा बाजार में हुए बवाल के मामले में पुलिस का एक्शन जारी है। बीते दिन पुलिस ने 10 और बवालियों को गिरफ्तार किया है, जिसे मिलाकर अबतक कुल 85 लोग गिरफ्तार किए जा चुके हैं। अन्य फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है, घटनास्थल के फोटो/वीडियो के आधार पर पुलिस बवालियों की पहचान में जुटी है।

Prayagraj Violence
Prayagraj Violence

दरअसल, बीते रविवार को आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष व नगीना सांसद चंद्रशेखर आजाद के समर्थकों ने जमकर तोड़फोड़-आगजनी की थी। चंद्रशेखर आजाद को इसौटा गांव जाने से रोके जाने के बाद भड़ेवरा बाजार में बवाल हुआ था, भीड़ ने दर्जनों वाहनों में तोड़फोड़ के बाद आग लगा दी थी। इस मामले में भीम आर्मी के तहसील अध्यक्ष व उपाध्यक्ष समेत 54 नामजद और 550 से अधिक अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। स्थानीय पुलिस, एसओजी व सर्विलांस की टीमें अन्य आरोपियों की धरपकड़ के लिए प्रयास कर रही है।

Prayagraj Violence
Prayagraj Violence

गांव में भारी पुलिस फोर्स तैनात

वहीं, सांसद चंद्रशेखर आजाद का कहना था कि, उपद्रव-बवाल में उनके लोगों का हाथ नहीं है। जांच के बाद पुलिस एक्शन ले लेकिन उनके समाज के लोगों को बदनाम न करे उन्होंने चेतावनी भी दी कि, यदि उनके लोगों को परेशान किया जाएगा तो लखनऊ में बड़ा आंदोलन होगा। विधानसभा और सीएम हाउस का घेराव होगा।

Prayagraj Violence
Prayagraj Violence

फिलहाल, घटना के बाद पूरे इसौटा गांव और आसपास के इलाकों में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है। फ्लैग मार्च और लगातार निगरानी की जा रही है, ताकि कोई दोबारा माहौल बिगाड़ने की कोशिश न कर सके साथ ही बवालियों पर ताबड़तोड़ एक्शन भी जारी है और अन्य फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।

MORE NEWS>>>इंदौर के डकैत अनवर कादरी पर कलेक्टर की सख्त कार्रवाई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
मेना फोन पर ट्रंप का निमंत्रण को ठुकरा दिया राजा, राज सोनम और वो के बीच उलझी हत्याकांड की कहानी BJP नेता के CNG पंप पर पैसों को लेकर विवाद बढ़ा। ईरान से भारतीयों को रेस्क्यू करने के ऑपरेशन को सरकार ने ‘ऑपरेशन सिंधु’ नाम दिया है।