देवघर में बस-ट्रक की टक्कर में पांच कांवड़ियों की मौत
भाजपा सांसद ने 18 श्रद्धालुओं की मौत का दावा किया

Deoghar News: झारखंड के देवघर जिले में मंगलवार सुबह तड़के एक दर्दनाक हादसे में कांवड़ियों से भरी एक बस ट्रक से टकरा गई, जिससे अब तक पांच श्रद्धालुओं की मौत की पुष्टि हो चुकी है। हादसा सुबह करीब 4:30 बजे जमुनिया फॉरेस्ट इलाके में हुआ, जब बासुकीनाथ धाम के दर्शन के लिए जा रही बस, गैस सिलेंडर से लदा एक ट्रक से टकरा गई और अनियंत्रित होकर ईंट के ढेर से जा भिड़ी। हादसे में पांच मौतों की पुष्टि हो गई है और 23 का इलाज चल रहा है। लेकिन स्थानीय सांसद निशिकांत दुबे ने X पर पोस्ट में जानकारी दी कि इस हादसे में 18 की मौत हुई है।

हादसे में बस ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार अन्य श्रद्धालुओं की भी जान चली गई। पुलिस और प्रशासन ने घायलों को त्वरित अस्पताल पहुंचाया। 23 घायलों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में जारी है, जिनमें से कई की हालत नाजुक बताई जा रही है। देवघर के एसडीओ रवि कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि दुर्घटना की भयावहता को देखते हुए मृतकों की संख्या बढ़ सकती है। वहीं, दुमका जोन के आईजी शैलेंद्र कुमार ने भी मौत की संख्या में इजाफे की आशंका जताई है। भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने ट्वीट कर 18 कांवड़ियों की मौत का दावा किया है। प्रशासन ने सभी अस्पतालों को अलर्ट पर रखा है।

सुबह चार – पांच बजे के बीच हुआ हादसा
देवघर के SDO रवि कुमार ने बताया कि, सड़क हादसे की जानकारी सुबह चार – पांच बजे मिली। देवघर से श्रद्धालुओं को लेकर वासुकिनाथ जा रही एक प्राइवेट बस ट्रक से टकरा गई। इसके बाद बस ने अपना बैलेंस खोया और वो ईटों के ढेर से टकराई। उन्होंने बताया कि हादसे में ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई। इसके अलावा चार और लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। शवों को सदर अस्पताल में लाया गया है।

गैस सिलेंडर ले जा रहे वाहन से टकराई बस
न्यूज एजेंसी पीटीआई को एक अधिकारी ने बताया कि कांवड़ियों को ले जा रही एक बस मोहनपुर थाना क्षेत्र के जमुनिया जंगल के पास तड़के करीब साढ़े चार बजे गैस सिलेंडर ले जा रहे एक वाहन से टकरा गई। दुमका क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक शैलेंद्र कुमार सिन्हा ने कहा, “देवघर के मोहनपुर थाना क्षेत्र के जमुनिया जंगल के पास कांवड़ियों से भरी 32 सीट वाली बस और गैस सिलेंडर ले जा रहे एक ट्रक के बीच टक्कर हो गई। इस हादसे में कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए।”