टॉप-न्यूज़मनोरंजन

सैयारा देख थिएटर में बेहोश हुई लड़की

म्यूजिकल रोमांटिक फिल्म सैयारा बॉक्स ऑफिस ब्लॉकबस्टर

Saiyaara: पूरे भारत में Saiyaara का क्रेज फैला हुआ है, अहान पांडे और अनीत पड्डा स्टारर म्यूजिकल रोमांटिक फिल्म सैयारा बॉक्स ऑफिस पर बेहद चर्चित फिल्म बन गई है। रिलीज होते ही फिल्म ने बड़ी धमाल मचाई और पहले चार दिनों में ही इसने 100 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली। जो किसी रोमांटिक फिल्म के लिए इतने कम समय में सबसे ज्यादा कलेक्शन है।

Saiyaara
Saiyaara

फैंस के छलके आंसू, क्या है वजह?

नए ऐक्टर्स अहान पांडे और अनीत पड्डा की जोड़ी, मोहित सूरी के दिशा-निर्देशन और यश राज फिल्म्स के बैनर ने दर्शकों को बहुत पसंद आई है। फिल्म का क्रेज इस कदर है कि चाहने वाले थियेटर्स में आंसू भर-भर रो रहे हैं, फिल्म की कमाई के आंकड़े और दर्शकों के रिस्पॉन्स ने क्रिटिक्स तक को पानी पिला दिया है। साफ है कि, एक्शन और मासी फिल्मों की भरमार के बीच दर्शकों को ऐसी किसी रोमांटिक फिल्म का लंबे समय से इंतजार था।

देशभर से तरह-तरह के वीडियोज सामने आ रहे हैं, फिल्म का बज इस कदर हो गया है कि ना सिर्फ लोग थियेटर में गानों पर नाच रहे हैं, बल्कि खूब आंसू बहा रहे हैं। वहीं कई सिनेमा फैंस तो आईवी ड्रिप तक लगाकर फिल्म देखने जा रहे हैं, इतना ही नहीं कई विजुअल्स ऐसे आए, जहां फिल्म देखने के बाद लोग ट्रॉमा में चले गए।

Saiyaara
Saiyaara

फिल्म देख लड़की को लगा सदमा-चीखने लगा युवक

एक वीडियो वायरल हो रहा है जहां एक लड़की फिल्म देखने के बाद बेहोश होकर जमीन पर गिर गई, आसपास लोग घेरा बनाए उसे जगाने की कोशिश कर रहे हैं। एक और महिला उसपर पानी का छिड़काव कर होश में लाने की कोशिश करती दिख रही है, लेकिन लड़की होश में नहीं आ रही है। वहीं, कुछ लोग एंबुलेंस बुलाने की बात कहते दिख रहे हैं। वीडियो शेयर कर सोशल मीडिया पर ये तक कहा जा रहा है कि ऐसी फिल्मों से बचकर रहें जो आपके दिलों-दिमाग पर इतना असर डाल सकती है।

वहीँ, इससे पहले एक और वीडियो वायरल हुआ था जहां एक पुरुष दर्शक फिल्म देखते-देखते अचानक चीखने-चिल्लाने लगा, छाती पीटने लगा और फिर बेहोश होकर गिर पड़ा। ये वीडियो किस शहर या थिएटर का है, इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है. लेकिन इस घटना ने लोगों को हैरान कर दिया है। क्योंकि, किसी ने ऐसा तेज-तर्रार इमोशनल रिएक्शन अभी तक देखा ही नहीं था।

Saiyaara
Saiyaara

दिल के चक्कर में सेहत भी भूला

इसके अलावा भी एक ऐसा दीवानगी भरा वीडियो सामने आया था, जहां युवक अपनी सेहत भूल फिल्म देखने पहुंच गया. युवक को आईवी ड्रिप लगी हुई थी। वो फिल्म का एक सीन देखते हुए भावुक भी होता दिखा कि, सीन ने उसे इतना इमोशनल किया कि वीडियो में वो अपनी आंख से आंसू पोछता दिख रहा है।

ये वीडियोज साबित करते हैं कि, फिल्म में मेकर्स चाहे कितना पैसा झोंक दें, लेकिन फिल्म वही चलती है जो दर्शकों के दिल को छू जाती है। ऑडियन्स के प्यार से बड़ा कोई फैक्टर नहीं है। न्यूकमर्स के होने के बावजूद फिल्म की क्वालिटी पर खास ध्यान दिया गया है, सैयारा के बेहतरीन गाने, अहान-अनीत की डीप और इंटेंस लव स्टोरी, घिसी-पिटी प्रमोशन की स्ट्रैटिजी से दूरी ने इसे और खास बना दिया है।

Saiyaara
Saiyaara

MORE NEWS>>>बेंगलुरु वीडियो कॉल पर महिलाओं से उतरवाए कपड़े

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
मेना फोन पर ट्रंप का निमंत्रण को ठुकरा दिया राजा, राज सोनम और वो के बीच उलझी हत्याकांड की कहानी BJP नेता के CNG पंप पर पैसों को लेकर विवाद बढ़ा। ईरान से भारतीयों को रेस्क्यू करने के ऑपरेशन को सरकार ने ‘ऑपरेशन सिंधु’ नाम दिया है।