क्राइमटॉप-न्यूज़

गुजरात ATS ने बचाया देश

साइनाइड से 6,000 गुना ज्यादा जानलेवा

Gujarat ATS: गुजरात ATS ने एक बड़ी आतंकी साजिश का पर्दाफाश किया है। तीन आतंकियों को गिरफ्तार किया गया है जो अरंडी के बीज से रिसिन नामक बेहद घातक ज़हर तैयार कर रहे थे। बताया जा रहा है कि यह आतंकी ISKP यानी इस्लामिक स्टेट-खुरासान प्रांत के निर्देश पर काम कर रहे थे। सूत्रों के मुताबिक, उनका मकसद देश के बड़े शहरों में रासायनिक हमला कर बड़े पैमाने पर नरसंहार करना था।

Gujarat ATS
Gujarat ATS

ATS ने अहमदाबाद और आसपास के इलाकों में छापेमारी कर तीन संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार किया है। इनमें एक डॉक्टर अहमद मोहिउद्दीन सैयद शामिल है, जिसने चीन से एमबीबीएस की पढ़ाई की है। जांच में सामने आया है कि ये आतंकी ISKP के अबू खदीजा के संपर्क में थे, जिसके पाकिस्तान से भी लिंक हैं। ATS के अनुसार, ये लोग अरंडी के बीज से रिसिन नामक घातक जहर तैयार कर रहे थे जो साइनाइड से 6,000 गुना ज़्यादा जानलेवा है और जिसका कोई इलाज नहीं है।

Gujarat ATS
Gujarat ATS

आतंकियों ने लखनऊ, दिल्ली और अहमदाबाद में टारगेट की रेकी भी की थी, और ड्रोन के जरिए हथियार पहुंचाने की कोशिश की गई थी। ATS ने मौके से अरंडी का तेल, रिसिन बनाने का केमिकल, लैपटॉप, मोबाइल और हथियार बरामद किए हैं। सूत्रों का कहना है कि, यह जहर मंडियों और भीड़भाड़ वाले इलाकों में फैलाकर हमला करने की साजिश थी। फिलहाल सभी आरोपी ATS की हिरासत में हैं और जांच एजेंसियां उनके नेटवर्क को खंगाल रही हैं।

MORE NEWS>>>श्री देवांग कोष्टी समाज का अन्नकूट महोत्सव संपन्न

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मेना फोन पर ट्रंप का निमंत्रण को ठुकरा दिया राजा, राज सोनम और वो के बीच उलझी हत्याकांड की कहानी BJP नेता के CNG पंप पर पैसों को लेकर विवाद बढ़ा। ईरान से भारतीयों को रेस्क्यू करने के ऑपरेशन को सरकार ने ‘ऑपरेशन सिंधु’ नाम दिया है।