क्राइमटॉप-न्यूज़

हरियाणा पुलिस में दो अफसरों की आत्महत्या

दोनों सुसाइड नोट्स ने बढ़ाया सस्पेंस

Haryana IPS Suicide: हरियाणा पुलिस में दो आत्महत्याओं ने भूचाल ला दिया है, जिसमें सीनियर IPS अधिकारी वाई पूरन कुमार और ASI संदीप कुमार की मौत शामिल है। अक्टूबर को IPS अधिकारी वाई पूरन कुमार ने अपने घर में खुद को गोली मार ली और सुसाइड नोट में हरियाणा के DGP शत्रुजीत कपूर समेत कई वरिष्ठ अधिकारियों पर जातिगत उत्पीड़न और झूठे केस में फंसाने के गंभीर आरोप लगाए। पूरन कुमार की पत्नी, IAS अमनीत पी कुमार, ने निष्पक्ष जांच की मांग करते हुए 8 दिन बाद पोस्टमार्टम की अनुमति दी।

Haryana IPS Suicide 
Haryana IPS Suicide

IPS पूरन कुमार हैं भ्रष्टाचार का चेहरा

मामला धीरे-धीरे ठंडा भी नहीं पड़ा था कि उसी केस की जांच कर रहे ASI संदीप कुमार ने ठीक एक हफ्ते बाद, 14 अक्टूबर को, ASI संदीप कुमार ने भी अपने सरकारी आवास पर सिर में गोली मारकर आत्महत्या कर ली। संदीप के सुसाइड नोट और वीडियो बयान ने पूरी कहानी पलट दी। ASI संदीप ने चार पन्नों के सुसाइड नोट और एक वीडियो में पूरन कुमार को भ्रष्ट बताते हुए उन पर करोड़ों की डील और रिश्वतखोरी के गंभीर आरोप लगाए।

ASI संदीप कुमार ने अपनी मौत से पहले एक वीडियो में दावा किया कि, ‘एक भ्रष्ट पुलिस अफसर, जिसने सदरथाना मर्डर में इसने पैसे लिए, इसने राव इंद्रजीत को निकालने के लिए 50,00,00,000 की डील कर रखी थी।’ उन्होंने IPS पूरन कुमार को ही भ्रष्टाचार का चेहरा बताया, आरोप लगाया कि पूरन ने करोड़ों के सौदे और रिश्वतखोरी के जरिए सिस्टम को हाईजैक कर रखा था।

Haryana IPS Suicide 
ASI संदीप कुमार और IPS पूरन कुमार

मामले की गंभीरता को देखते हुए SIT गठित

संदीप ने अपनी मौत को ‘शहादत’ बताते हुए पूरे मामले की गहराई से जांच की मांग की है। अब SIT इन दोनों मौतों और विरोधी दावों के बीच की सच्चाई का पता लगाने में जुटी है। अब दोनों ही सुसाइड नोट्स और विरोधी दावों ने पुलिस महकमे को हिला दिया है। एक ओर IPS पर जातिगत उत्पीड़न का आरोप, तो दूसरी ओर ASI के नोट में वही IPS बने हैं भ्रष्टाचार के प्रतीक। हरियाणा सरकार ने मामले की गंभीरता को देखते हुए SIT गठित कर दी है जो दोनों मौतों की कड़ी से कड़ी जोड़ रही है।

MORE NEWS>>>रिटायर्ड आबकारी अधिकारी पर लोकायुक्त का छापा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
मेना फोन पर ट्रंप का निमंत्रण को ठुकरा दिया राजा, राज सोनम और वो के बीच उलझी हत्याकांड की कहानी BJP नेता के CNG पंप पर पैसों को लेकर विवाद बढ़ा। ईरान से भारतीयों को रेस्क्यू करने के ऑपरेशन को सरकार ने ‘ऑपरेशन सिंधु’ नाम दिया है।