इंदौर में होगा ICC Women’s World Cup
होलकर स्टेडियम में मुकाबलों की तैयारियां पूरी

ICC Women’s World Cup: इंदौर के होलकर स्टेडियम में पहली बार ICC महिला क्रिकेट विश्वकप का रोमांच देखने को मिलेगा। इससे पहले इंदौर के नेहरू स्टेडियम में वर्ष 1997 में महिला वर्ल्ड कप का मैच हुआ था। इंदौर के होलकर स्टेडियम में 1 अक्टूबर को पहला मैच ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच होगा। इंदौर में ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, साउथ अफ्रीका, इंडिया, श्रीलंका टीम के साथ मैच होंगे। बांग्लादेश और पाकिस्तान टीम के मैच दूसरे शहरों के लिए शेड्यूल किए गए हैं।

स्टेडियम में मुकाबलों की तैयारियां पूरी
MPCA के CEO रोहित पंडित ने बताया कि, सभी मैच दोपहर 3 बजे से खेले जाएंगे। मैच के मद्देनजर स्टेडियम में हमने तैयारियां शुरू कर दी हैं। स्टेडियम में नई लाइट लगाई गई है। इसके अलावा कुछ हिस्से में कुर्सियां भी बदली गई हैं। हमने भी BCCI से ब्यौरा मांगा है कि, टीमें कब इंदौर आएंगी और कितने दिन रुकेंगी। दर्शक टिकट लेकर ही मैच देख सकेंगे। इंदौर में हुए मैच को हमेशा ही इंदौरवासियों की तरफ से अच्छा प्रतिसाद मिला है। कुल 28 मैच देश के अलग-अलग स्टेडियमों में खेले जाएंगे। इंदौर के अलावा बेंगलुरु, विशाखापटनम, गुवाहाटी में भी मैच होंगे। पहला सेमीफाइनल कोलंबो या गुवाहाटी में होगा।

टिकट दरें हुईं घोषित
शहर के होलकर स्टेडियम में होने वाले मुकाबलों के लिए मध्यप्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन ने टिकट दरों की घोषणा कर दी है। दर्शकों की जेब पर बोझ न पड़े इसके लिए टिकट किफायती रखे गए हैं। सबसे सस्ता टिकट महज 100 रुपए और सबसे महंगा टिकट 525 रुपए का होगा। क्रिकेट प्रेमियों को उम्मीद है कि, इस बार दर्शकों की बड़ी संख्या स्टेडियम में पहुंचेगी और महिला क्रिकेट को भरपूर समर्थन मिलेगा।