Shakti Chip: IIT इंदौर और ISRO ने मिलकर भारतीय अंतरिक्ष तकनीक (IST) में एक बड़ी सफलता हासिल की है। वैज्ञानिकों ने ऐसा स्वदेशी सेंसर बनाया है, जो माइनस 270 डिग्री सेल्सियस जैसे बेहद ठंडे तापमान पर भी बिल्कुल सही काम करता है। अब तक भारत को ऐसे खास सेंसर विदेशों से खरीदने पड़ते थे, जिन पर काफी पैसा खर्च होता था। इस सेंसर के बनने से भारत आत्मनिर्भर होने की दिशा में बड़ा कदम बढ़ा चुका है।

फोटॉन का पता लगाने में सक्षम
यह सेंसर प्रकाश के बेहद छोटे कण यानी फोटॉन का भी पता लगा लेता है। इसमें फोटॉन के टकराने पर तापमान और प्रतिरोध में हल्का सा बदलाव आता है, जिसे मापकर बहुत सटीक डेटा मिलता है। इस प्रोजेक्ट को IIT इंदौर के डॉ. अभिनव कुमार और डॉ. देवेश कुमार पाठक की टीम ने तैयार किया और ISRO ने इसे अपनी लैब में सफलतापूर्वक टेस्ट किया। इसका प्रदर्शन विदेशी सेंसरों जितना ही नहीं, बल्कि कई मामलों में उनसे बेहतर पाया गया है।

अब ISRO इस सेंसर को अपनी स्पेस टेलीस्कोप, इमेजिंग सिस्टम और गहरे अंतरिक्ष मिशनों में इस्तेमाल करेगा। इससे दूर ब्रह्मांड से आने वाले बेहद हल्के प्रकाश का अध्ययन और भी सटीक तरीके से हो सकेगा।





