Indore News: इंदौर नगर निगम की टीम ने सोमवार सुबह एक बार फिर से बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। सडक चौडीकरण में बाधा बन रहे 60 से अधिक मकानों के अवैध हिस्से को निगम की टीम ने तोड़ दिया है। इस कार्रवाई के दौरान बड़ी संख्या में पुलिसबल भी मौके पर तैनात रहा।
इंदौर नगर निगम की रिमूवल गैंग ने सोमवार सुबह टिगरिया बादशाह इलाके के नंदबाग़ इलाके में बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। नगर निगम की टीम दल बल के साथ साथ अलसुबह ही यहां पर कार्रवाई के लिए पहुँच गई थी। सडक चौडीकरण में बाधा बन रहे करीब 63 अवैध मकानों को चिन्हित किया गया था। कार्रवाई से करीब आठ दिन पहले निगम के द्वारा यहां रहने वाले लोगों को नोटिस जारी करते हुए मकान के अवैध हिस्सों को तोड़ने के आदेश दिए थे, लेकिन जब रहवासियों ने खुद अवैध निर्माण को नहीं तोडा तो आज निगम की टीम ने कार्रवाई को अंजाम दिया।
नगर निगम की अपर आयुक्त लता अग्रवाल ने बताया की टिगरिया बादशाह की सडक 30 मीटर चौडी किया जाना है लेकिन इस काम में करीब 63 मकान के अवैध हिस्से बाधक बन रहे थे जिन्हें आज जेसीबी और पोकलेन की मदद से तोड़ दिया गया है। इस कार्रवाई के बाद जल्द ही नगर निगम के द्वारा यहाँ पर सड़क निर्माण का काम शुरू किया जाएगा।
MORE NEWS>>>छतरपुर के बिजावर बस स्टैंड पर धमाका, चाट ठेले लगे गैस सिलेंडर फटने से 25 लोग घायल