टॉप-न्यूज़मध्यप्रदेश

इंदौर ने 8वीं बार जीता स्वच्छ लीग अवॉर्ड

इंदौर में जश्न का माहौल महापौर के हाथों लौटी स्वच्छता की ट्रॉफी

Indore Cleanest City: देश की स्वच्छता में एक बार फिर मध्यप्रदेश ने अपना दबदबा बनाए रखा। स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 में इंदौर ने एक बार फिर स्वच्छ लीग अवॉर्ड जीतकर अपनी बादशाहत कायम रखी है तो भोपाल ने बड़ी छलांग लगाते हुए देशभर में दूसरा स्थान हासिल किया है। उज्जैन, बुदनी, ग्वालियर और जबलपुर सहित राज्य के कई शहरों को भी सम्मान मिला है।

Indore Cleanest City
Indore Cleanest City

राष्ट्रपति ने दिया अवार्ड

नई दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित समारोह में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने यह अवार्ड इंदौर के महापौर पुष्यमित्र भार्गव और निगमायुक्त शिवम् वर्मा को सौंपा। वहीँ, राजधानी भोपाल की महापौर मालती राय और नगर निगम आयुक्त हरेंद्र नारायण को भी महामहिम ने अवार्ड दिया। इस उपलब्धि पर भोपाल नगर निगम कार्यालय में जश्न मनाया गया। निगम अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी ने सफाई कर्मचारियों को माला पहनाकर और मिठाई खिलाकर आभार जताया।

Indore Cleanest City
Indore Cleanest City

उज्जैन को 3 से 10 लाख की जनसंख्या श्रेणी में और बुदनी को 20 हजार से कम की श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ शहर का अवॉर्ड मिला। जबलपुर ने पांचवां और ग्वालियर ने 14वां स्थान पाया, साथ ही ग्वालियर को “प्रॉमिसिंग सिटी” का स्टेट अवॉर्ड भी दिया गया। इस साल प्रदेश के 203 शहरों को स्टार रेटिंग प्रमाणीकरण मिला, जो पिछले साल की तुलना में 12% अधिक है। भोपाल, इंदौर और जबलपुर को 7 स्टार, देवास, रीवा, सतना को 5 स्टार, और बाकी शहरों को क्रमश: 3 और 1 स्टार रेटिंग दी गई।

Indore Cleanest City
Indore Cleanest City

इंदौर में स्वच्छता की ट्रॉफी पर जश्न का माहौल

इंदौर एयरपोर्ट पर आज सुबह का नज़ारा बेहद खास और ऐतिहासिक था। जैसे ही महापौर पुष्यमित्र भार्गव एयरपोर्ट पर स्वच्छता की ट्रॉफी के साथ पहुंचे, वहां मौजूद लोगों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। इंदौरवासियों ने दिल खोलकर अपने प्रिय शहर के इस गौरव को सलामी दी। फूल-मालाएं पहनाई गईं, मिठाइयाँ बांटी गईं, और आतिशबाजी के साथ स्वागत किया गया।

Indore Cleanest City
Indore Cleanest City

यह कोई साधारण जीत नहीं है — इंदौर ने लगातार 8वीं बार देश में स्वच्छता में पहला स्थान हासिल कर इतिहास रच दिया है। यह शहर अब सिर्फ नंबर वन नहीं, बल्कि पूरे देश के लिए प्रेरणा का प्रतीक बन गया है। महापौर के साथ इस ऐतिहासिक क्षण का साक्षी बनने के लिए नगर निगम कमिश्नर शिवम वर्मा (IAS), अपर आयुक्त, स्वच्छ भारत मिशन टीम के सदस्य और अन्य अधिकारी भी एयरपोर्ट पर मौजूद रहे।

Indore Cleanest City
Indore Cleanest City

स्वच्छता ट्रॉफी को विशेष रूप से सजे हुए रथ में रखकर एयरपोर्ट से शहर के हृदय—राजवाड़ा तक भव्य यात्रा निकाली जा रही है। यह सिर्फ एक ट्रॉफी नहीं, बल्कि उन लाखों इंदौरवासियों के परिश्रम, संकल्प और सामूहिक भागीदारी का प्रतीक है, जिन्होंने शहर को स्वच्छता की असली राजधानी बना दिया।

MORE NEWS>>>CDS जनरल अनिल चौहान की चेतावनी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
मेना फोन पर ट्रंप का निमंत्रण को ठुकरा दिया राजा, राज सोनम और वो के बीच उलझी हत्याकांड की कहानी BJP नेता के CNG पंप पर पैसों को लेकर विवाद बढ़ा। ईरान से भारतीयों को रेस्क्यू करने के ऑपरेशन को सरकार ने ‘ऑपरेशन सिंधु’ नाम दिया है।