टॉप-न्यूज़मध्यप्रदेश

इंदौर में कोरोना वायरस से महिला की मौत

इस साल में अब तक 187 केस आये सामने

Indore COVID-19: इंदौर में कोरोना संक्रमण के चलते एक और महिला की मौत हो गई है। 64 वर्षीय यह महिला गंभीर बीमारियों से पीड़ित थी और इलाज के दौरान उसकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी।

Indore COVID-19
Indore COVID-19

CMHO डॉ. माधव हसानी के अनुसार, मृतक महिला को सेप्टिसीमिया सहित अन्य बीमारियां थीं, और उसकी मौत की मुख्य वजह यही रही। यह लगातार तीसरे दिन महिला की मौत का मामला है। इससे पहले सोमवार को देपालपुर निवासी एक महिला की मौत हुई थी, जिसे ब्लड कैंसर था। अप्रैल में भी एक महिला की मृत्यु हो चुकी है।

Indore COVID-19
Indore COVID-19

सीएमएचओ का कहना है कि, सभी मामलों में मौत का कारण पहले से मौजूद गंभीर बीमारियां थीं, न कि अकेले कोरोना संक्रमण। वर्तमान में इंदौर में 187 कोरोना मरीज सामने आ चुके हैं, जिनमें से 12 एक्टिव केस हैं और सभी होम आइसोलेटेड हैं। नए मामलों के सैंपल जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भोपाल भेजे गए हैं। वहीं, जिन लोगों को सर्दी, खांसी या बुखार जैसे लक्षण हैं, उन्हें RTPCR जांच करवाने की सलाह दी गई है। अस्पतालों में जांच की व्यवस्था की गई है। इस वर्ष अब तक इंदौर में कोरोना से चार मौतें हुई हैं और खास बात यह है कि सभी मृतक महिलाएं रही हैं।

MORE NEWS>>>नेमावर के पास दो बाइक की टक्कर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
मेना फोन पर ट्रंप का निमंत्रण को ठुकरा दिया राजा, राज सोनम और वो के बीच उलझी हत्याकांड की कहानी BJP नेता के CNG पंप पर पैसों को लेकर विवाद बढ़ा। ईरान से भारतीयों को रेस्क्यू करने के ऑपरेशन को सरकार ने ‘ऑपरेशन सिंधु’ नाम दिया है।