
Indore COVID-19: इंदौर में कोरोना संक्रमण के चलते एक और महिला की मौत हो गई है। 64 वर्षीय यह महिला गंभीर बीमारियों से पीड़ित थी और इलाज के दौरान उसकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी।

CMHO डॉ. माधव हसानी के अनुसार, मृतक महिला को सेप्टिसीमिया सहित अन्य बीमारियां थीं, और उसकी मौत की मुख्य वजह यही रही। यह लगातार तीसरे दिन महिला की मौत का मामला है। इससे पहले सोमवार को देपालपुर निवासी एक महिला की मौत हुई थी, जिसे ब्लड कैंसर था। अप्रैल में भी एक महिला की मृत्यु हो चुकी है।
