इंदौर क्राइम ब्रांच की बड़ी कार्रवाई: कपड़ा व्यापारियों से करोड़ों की ठगी करने वाले दो और आरोपी गिरफ्तार
इंदौर क्राइम ब्रांच की बड़ी कार्रवाई: कपड़ा व्यापारियों से करोड़ों की ठगी करने वाले दो और आरोपी गिरफ्तार

इंदौर में कपड़ा व्यापारियों से करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी करने वाले गिरोह के खिलाफ क्राइम ब्रांच इंदौर ने एक और बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने इस मामले में दो और फरार आरोपियों को मुंबई से गिरफ्तार किया है। इन आरोपियों पर रेडीमेड कपड़ा व्यापारियों से करीब ₹1 करोड़ 69 लाख की ठगी करने का आरोप है।
गिरफ्तार आरोपी कौन हैं?
क्राइम ब्रांच द्वारा गिरफ्तार किए गए आरोपियों के नाम हैं—
-
तारिक खान, निवासी मुंबई (VR ट्रेडिंग कंपनी का मालिक)
-
पंकज अग्रवाल, निवासी मुंबई (PWALLS ओवरसीज लिमिटेड का मालिक)
इस प्रकरण में इससे पहले भी एक आरोपी किरीट जडेजा को मुंबई से गिरफ्तार किया जा चुका है।
कैसे दिया गया धोखाधड़ी को अंजाम?
पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपियों ने जुलाई–अगस्त 2024 से मार्च 2025 के बीच खुद को भरोसेमंद ब्रोकर बताकर इंदौर के रेडीमेड कपड़ा व्यापारियों से संपर्क किया। उन्होंने व्यापारियों को राज्य के बाहर की नामी फर्मों से बड़े ऑर्डर दिलाने का झांसा दिया और 30 से 45 दिनों में भुगतान का भरोसा दिलाया।
इसी विश्वास के आधार पर व्यापारियों ने VR ट्रेडिंग, PWALLS ओवरसीज लिमिटेड, साई इम्पेक्स, रॉयल क्रिएशन, राशि कलेक्शन, शिवशक्ति इंडस्ट्रीज समेत कई बाहरी फर्मों को कपड़े का माल भेज दिया। कुछ मामलों में सुरक्षा के तौर पर चेक भी दिए गए, लेकिन आज तक किसी भी व्यापारी को भुगतान नहीं मिला।
कितने व्यापारियों को बनाया गया शिकार?
जांच में यह भी सामने आया है कि गुड बॉय, दीप दर्शन ट्रेडर्स, बालाजी अपैरल्स, हेमन्त गार्मेंट्स, नाइस मेन गार्मेंट्स, अरिहंत कलेक्शन, रितिक फैशन, वंदना क्रिएशन, आर.आर. रेडीमेड, शिवकृपा रेडीमेड, किड्स पावर, मेपल ट्राउजर, स्टार बाय सहित कई व्यापारियों से कुल ₹1,69,96,876 रुपये का माल उधारी में उठाया गया और भुगतान किए बिना आरोपी फरार हो गए।

क्राइम ब्रांच की कार्रवाई
पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर के निर्देश पर धोखाधड़ी के मामलों में सख्त कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में थाना अपराध शाखा में अपराध क्रमांक 60/2025 धारा 316(5), 318(4), 3(5) BNS के तहत मामला दर्ज किया गया।
तकनीकी साक्ष्यों और लगातार दबिश के बाद आरोपियों को मुंबई से गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में दोनों आरोपियों ने अपराध स्वीकार किया है। पुलिस को आशंका है कि इस गिरोह में अन्य लोग भी शामिल हो सकते हैं, जिनके बारे में पूछताछ जारी है।
आगे की जांच जारी
क्राइम ब्रांच का कहना है कि गिरफ्तार आरोपियों से गहन पूछताछ की जा रही है और जल्द ही अन्य सहयोगियों की गिरफ्तारी भी संभव है। पुलिस द्वारा नियमानुसार अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।





