इंदौर में आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई, 150 पाव अवैध शराब जब्त, वाहन सहित ₹97,800 का माल सीज
इंदौर में आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई, 150 पाव अवैध शराब जब्त, वाहन सहित ₹97,800 का माल सीज

इंदौर में अवैध मदिरा के खिलाफ आबकारी विभाग ने एक बार फिर सख्त रुख अपनाते हुए बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। कलेक्टर जिला-इंदौर शिवम वर्मा के आदेश एवं सहायक आयुक्त आबकारी अभिषेक तिवारी के निर्देशानुसार 18 दिसंबर 2025 को अवैध शराब परिवहन के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई की गई।
यह कार्रवाई कंट्रोलर देवेश चतुर्वेदी, डिप्टी कंट्रोलर मनोज अग्रवाल तथा सहायक जिला आबकारी अधिकारी राघवेंद्र सिंह कुशवाह के मार्गदर्शन में की गई। कार्रवाई का नेतृत्व वृत्त-पलासिया प्रभारी प्रियंका रानी चौरसिया द्वारा किया गया, जिनकी टीम ने राजेंद्र नगर एबी रोड क्षेत्र में सघन चेकिंग अभियान चलाया।
जांच के दौरान एक हीरो एचएफ डीलक्स मोटरसाइकिल (क्रमांक MP09-VA-3799) को रोका गया। तलाशी लेने पर मोटरसाइकिल पर रखे एक काले बड़े ट्रैवल बैग से 50 पाव देशी मसाला मदिरा एवं 100 पाव देशी प्लेन मदिरा, कुल 150 पाव देशी शराब बरामद की गई।
जैसे ही टीम ने कार्रवाई शुरू की, आरोपी मौके से फरार हो गया। आबकारी विभाग द्वारा उसकी तलाश लगातार की जा रही है। बरामद की गई शराब और वाहन को मौके पर ही जब्त कर लिया गया है। इस मामले में आरोपी के विरुद्ध आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1)(क) के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है।
जब्त की गई मदिरा और वाहन का कुल बाजार मूल्य लगभग ₹97,800 आंका गया है। विभाग ने स्पष्ट किया है कि मामले की विवेचना जारी है और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है।
आबकारी विभाग का कहना है कि जिले में अवैध शराब के निर्माण, परिवहन और विक्रय पर सख्ती से कार्रवाई की जा रही है। प्रशासन का उद्देश्य अवैध मदिरा से होने वाले सामाजिक और आर्थिक नुकसान को रोकना है।
इस कार्रवाई में आबकारी आरक्षक तरुण सिंह जाट, परमजीत कौर, ओमप्रकाश साहू तथा वाहन चालक तनिष्क का सराहनीय योगदान रहा। वरिष्ठ अधिकारियों ने टीम की तत्परता और सजगता की प्रशंसा की है।
आबकारी विभाग ने आम नागरिकों से अपील की है कि यदि कहीं भी अवैध शराब से जुड़ी गतिविधि की जानकारी मिले, तो तुरंत विभाग को सूचित करें, ताकि समय रहते कार्रवाई की जा सके।





