इंदौर हाईकोर्ट ने NHAI को लगाई फटकार
जाम में एम्बुलेंस फसने से तीन मरीजों की मौत को कोर्ट ने बताया गंभीर

Indore High Court: इंदौर बायपास के अर्जुन बड़ोद से एमआर-10 जंक्शन के बीच चल रहे फ्लायओवर निर्माण के चलते बिगड़ती ट्रैफिक व्यवस्था पर हाईकोर्ट ने सख्त रुख अपनाया है। सोमवार को सुनवाई करते हुए जस्टिस विवेक रूसिया और जस्टिस बिनोद कुमार द्विवेदी की डिवीजन बेंच ने एनएचएआई और ठेकेदार दोनों की जवाबदेही तय की।

कोर्ट ने साफ कहा कि, इंडियन रोड कांग्रेस के मानकों के तहत सर्विस रोड पहले बनाई जानी थी। 24 जून को जाम में फंसी एम्बुलेंस में तीन मरीजों की मौत को अदालत ने बेहद गंभीर मानते हुए 30 दिन में सुधारात्मक कार्रवाई की रिपोर्ट तलब की है। ट्रैफिक डायवर्जन, संकेतक और सुरक्षा उपकरण पहले से सुनिश्चित न करने को अदालत ने लापरवाही बताया है।

लव जेहाद फंडिंग केस
इंदौर में लव जेहाद फंडिंग केस में बड़ा अपडेट सामने आया है। आरोपी अनवर कादरी की बेटी आयशा को दिल्ली से हिरासत में लेकर इंदौर लाया गया है। बाणगंगा थाना पुलिस का दावा है कि आयशा न केवल अनवर से दूसरी सिम के जरिए संपर्क में थी, बल्कि षड्यंत्र में उसकी भूमिका भी संदिग्ध मानी जा रही है। पुलिस फिलहाल उससे पूछताछ कर रही है, और लव जेहाद फंडिंग नेटवर्क की परतें खुलने की संभावना है।
