टॉप-न्यूज़मध्यप्रदेश

इंदौर में 46 करोड़ की मास्टर प्लान सड़क पर नाराज़ महापौर, तय समय में काम पूरा करने के सख्त निर्देश

Indore News: इंदौर में मास्टर प्लान की सड़कों को लेकर महापौर पुष्यमित्र भार्गव एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं। शहर की यातायात व्यवस्था को मजबूत करने और लंबित सड़क परियोजनाओं को समय पर पूरा कराने के उद्देश्य से महापौर लगातार निरीक्षण कर रहे हैं। इसी क्रम में गुरुवार को उन्होंने जोन क्रमांक 22 के वार्ड क्रमांक 36 में एडवांस एकेडमी से रिंग रोड को जोड़ने वाली महत्वपूर्ण सड़क का निरीक्षण किया।

यह सड़क मास्टर प्लान के तहत विकसित की जा रही है, जिसकी लंबाई लगभग 3.65 किलोमीटर और चौड़ाई 30 मीटर है। इस सड़क के निर्माण पर करीब 46 करोड़ 68 लाख रुपये की लागत आ रही है। निरीक्षण के दौरान महापौर ने निर्माण कार्य की धीमी गति पर गहरी नाराज़गी जाहिर की और मौके पर मौजूद ठेकेदार व कंसल्टेंट को स्पष्ट शब्दों में फटकार लगाई।

महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने कहा कि जब सड़क निर्माण में किसी प्रकार की तकनीकी या प्रशासनिक बाधा नहीं है, तो फिर कार्य में देरी स्वीकार्य नहीं है। उन्होंने अधिकारियों से सवाल किया कि सेंट्रल लाइन डालने के बावजूद काम में अपेक्षित प्रगति क्यों नहीं हो रही। महापौर ने निर्देश दिए कि सड़क निर्माण से जुड़े सभी बाधक कार्य पहले ही पूरे किए जाएं, ताकि भविष्य में काम रुकने की स्थिति न बने।

निरीक्षण के दौरान महापौर ने ठेकेदार को निर्देशित किया कि निर्माण कार्य की एक स्पष्ट वर्क प्लान और टाइमलाइन तत्काल प्रस्तुत की जाए। उन्होंने कहा कि यह स्पष्ट होना चाहिए कि सड़क निर्माण कितने दिनों में पूरा होगा और प्रत्येक चरण में क्या प्रगति रहेगी। तय समय सीमा में काम पूरा न होने पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई।

महापौर ने निरीक्षण के दौरान आसपास की कॉलोनियों के रहवासियों से भी संवाद किया। तिरुपति पैलेस कॉलोनी, कृष्ण विहार कॉलोनी, तुलसी नगर और बीसीएम पैराडाइस क्षेत्र के नागरिकों ने सड़क निर्माण में हो रही देरी से जुड़ी समस्याएं महापौर के सामने रखीं। स्थानीय निवासियों ने बताया कि अधूरी सड़क के कारण आवागमन में परेशानी, धूल-मिट्टी और जाम जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।

महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने रहवासियों को आश्वस्त किया कि सड़क निर्माण कार्य को तय समय सीमा में पूरा कराया जाएगा और गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह सड़क न केवल क्षेत्रीय नागरिकों के लिए राहत लेकर आएगी, बल्कि रिंग रोड से बेहतर कनेक्टिविटी के कारण शहर के ट्रैफिक दबाव को भी कम करेगी।

महापौर ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि निर्माण कार्य की नियमित मॉनिटरिंग की जाए और प्रगति रिपोर्ट उन्हें समय-समय पर सौंपी जाए। उन्होंने दोहराया कि इंदौर शहर के विकास कार्यों में लापरवाही किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

MORE NEWS>>>उन्नाव रेप केस में सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, कुलदीप सिंह सेंगर की जमानत पर रोक, CBI की दलीलें स्वीकार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close