टॉप-न्यूज़धर्ममध्यप्रदेश

नववर्ष 2026 पर इंदौर के मंदिरों में भक्तों का सैलाब, खजराना गणेश मंदिर में 5 लाख श्रद्धालुओं की उम्मीद

Indore News: नववर्ष 2026 के स्वागत को लेकर इंदौर शहर के प्रमुख मंदिरों में भव्य और विशेष धार्मिक तैयारियां की गई हैं। नए साल की शुरुआत प्रभु के दरबार में करने के लिए श्रद्धालुओं में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है। होटल और पार्टी कल्चर से हटकर अब बड़ी संख्या में लोग धार्मिक स्थलों में दर्शन-पूजन कर नए साल का स्वागत करने की परंपरा अपना रहे हैं।

खजराना गणेश मंदिर में 5 लाख भक्तों की उम्मीद

इंदौर के प्रसिद्ध खजराना गणेश मंदिर में नववर्ष के अवसर पर करीब 5 लाख श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना जताई गई है। इस वर्ष 1 जनवरी गुरुवार को पड़ रही है, जिसे भगवान विष्णु का दिन माना जाता है। इसी कारण वैष्णव भक्तों में विशेष उत्साह देखने को मिल रहा है। मंदिर प्रबंधन ने भीड़ को देखते हुए व्यापक इंतजाम किए हैं।

दर्शन समय और विशेष व्यवस्थाएं

मंदिर प्रबंधन के अनुसार 31 दिसंबर की रात 11 बजे मंदिर के पट बंद कर दिए जाएंगे। वहीं 1 जनवरी को ब्रह्म मुहूर्त में सुबह 4 बजे मंदिर के पट खोले जाएंगे, जो देर रात तक खुले रहेंगे। पंडित अशोक भट्ट ने बताया कि 31 दिसंबर बुधवार होने के कारण गणेश भक्तों की संख्या और अधिक रहने की संभावना है। भीड़ नियंत्रण के लिए दो दिनों तक अतिरिक्त रैलिंग लगाई जाएगी।

वीआईपी दर्शन के लिए 100 रुपये की रसीद पर विशेष सुविधा उपलब्ध रहेगी। नववर्ष की सुबह भगवान गणेश का विशेष अभिषेक, पूजन और अनुष्ठान किया जाएगा। मंदिर को फूलों से भव्य रूप से सजाया जाएगा और भगवान गणेश को परिवार सहित नवीन वस्त्र धारण कराए जाएंगे।

अन्य मंदिरों में भी विशेष तैयारियां

खजराना गणेश मंदिर के अलावा वेंकटेश देवस्थान छत्रीबाग, अन्नपूर्णादेवी मंदिर, बिजासन माता मंदिर, भूतेश्वर महादेव मंदिर और वैष्णोधाम मंदिर में भी नववर्ष के अवसर पर विशेष पूजन, जाप, आरती और परिक्रमा की व्यवस्थाएं की गई हैं।

रणजीत हनुमान मंदिर में उमड़ेगा भक्तों का सैलाब

इंदौर के ऐतिहासिक रणजीत हनुमान मंदिर में नववर्ष 2026 की पूर्व संध्या और सूर्योदय से पहले ही भक्तों की भारी भीड़ उमड़ने की संभावना है। मंदिर प्रबंधन और जिला प्रशासन ने दर्शन व्यवस्था को सुचारू बनाने के लिए विशेष इंतजाम किए हैं।

यहां 31 दिसंबर की रात 11:30 बजे मंदिर के पट बंद होंगे, जबकि 1 जनवरी को अभिषेक के बाद सुबह 5:30 बजे पट खोले जाएंगे। भक्तों द्वारा सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ किया जाएगा। दर्शन व्यवस्था ऐसी रहेगी कि श्रद्धालु 20 से 25 मिनट में दर्शन कर सकें।

नए साल का जश्न अब प्रभु के दरबार में

समय के साथ नए साल को मनाने का तरीका बदल रहा है। अब युवा वर्ग भी बड़ी संख्या में धार्मिक आयोजनों जैसे रामायण पाठ, सुंदरकांड और हनुमान चालीसा में भाग ले रहा है। इंदौर के साथ-साथ उज्जैन के महाकालेश्वर और ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग में भी श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ने की संभावना है।

MORE NEWS>>>‘प्लान 31’ लागू, भोपाल पुलिस ने नए साल पर अवैध पार्टियों और नशे के खिलाफ कसा शिकंजा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close