Indore News: इंदौर में एक बार फिर से चेन स्नेचिंग की घटना सामने आई है,बाइक सवार बदमाशों ने पलक झपकते ही महिला के गले से चेन उड़ा दी,और फरार हो गए, बदमाशों की यह करतूत घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुई है जिसके आधार पर पुलिस उनकी तलाश कर रही है।
चेन स्नेचिंग की यह घटना इंदौर के परदेशीपुरा इलाके की है, जिस जगह वारदात हुई वहां से कुछ ही दूरी पर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय का घर है लेकिन बदमाशों ने बेखौफ होकर वारदात को अंजाम दिया और फरार हो गए,पुलिस की माने तो नंदा नगर में रहने वाली महिला अपनी मां के साथ योगा सेंटर से वापस घर जा रही थी तभी बाइक सवार अज्ञात बदमाश ने महिला के गले से चेन को झपटा मारकर लूट लिया,और फरार हो गए, बाइक सवार इन बदमाशों की करतूत इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है वही घटना के बाद महिला ने परदेशीपुरा थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई है, पुलिस की माने तो सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश की जा रही है।
MORE NEWS>>>इंदौर में महिला के साथ 1.60 करोड़ की ठगी