
Indore News: इंदौर लोकायुक्त टीम ने सोमवार को एक बड़ी कार्रवाई करते हुए दो लोगों को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया। यह कार्रवाई खरगोन जिले के ग्राम छोटी कसरावद में की गई, जहां आरोपी आवेदक से खेत के रास्ते को खुला रखने के बदले रिश्वत की मांग कर रहे थे।

आवेदक अंतिम जैन निवासी समर्थ सिटी, इंदौर हैं, जो इंडियन आर्मी से रिटायर हैं। उन्होंने बताया कि उन्होंने और स्वर्णिम माहेश्वरी ने दिसंबर 2023 में ग्राम पंचायत छोटी कसरावद में कृषि भूमि खरीदी थी। उनकी जमीन से सटी हुई एक सरकारी कच्ची सड़क है जो खेत तक पहुंचने का रास्ता भी है।आरोपी वाटरमैन सूरजीत सिंह राठौर उर्फ बबलू राठौर ग्राम पंचायत छोटी कसरावद और धर्मेन्द्र सिंह राठौर ने इस रास्ते को बंद करने की धमकी दी और इसके बदले 25 लाख रुपये की रिश्वत मांगी थी।

आरोपियों ने कहा था कि, वे उस जमीन को पंचायत के माध्यम से मंदिर या अन्य सार्वजनिक कामों के लिए आवंटित करवा देंगे, जिससे रास्ता बंद हो जाएगा। आवेदक ने यह शिकायत लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक राजेश सहाय को दी। शिकायत की जांच के बाद मामला सही पाया गया, जिसके बाद 8 अक्टूबर 2025 को ट्रैप की योजना बनाई गई। ट्रैप के दौरान आरोपी सूरजीत सिंह और धर्मेन्द्र सिंह को पहली किश्त के रूप में 1 लाख रुपये लेते हुए लोकायुक्त टीम ने रंगे हाथों पकड़ लिया। दोनों के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 2018 के तहत मामला दर्ज किया गया है।