Indore News: इंदौर के महापौर पुष्यमित्र भार्गव को ‘वन नेशन, वन इलेक्शन’ के लिए मध्य प्रदेश टोली का सह संयोजक नियुक्त किया गया है। सेवानिवृत्त न्यायाधीश रोहित आर्य को संयोजक बनाया गया है।
नशे में धुत पुलिसकर्मी का वीडियो हुआ वायरल
इंदौर के पत्थर गोडाउन क्षेत्र में एक पुलिसकर्मी वर्दी में शराब पीते हुए दिखाई दिया। नशे में धुत पुलिसकर्मी ने पहले मीडियाकर्मी को धमकाया, फिर बाद में हाथ जोड़कर माफी मांगी। वह खुद को डीआरपी लाइन में पदस्थ बता रहा था।
वाहन में तोड़फोड़ वाला आरोपी गिरफ्तार
इंदौर के चंदन नगर थाना क्षेत्र में दो पक्षों के बीच हुई झड़प के दौरान सड़क पर खड़ी एक कार में तोड़फोड़ की गई थी। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
बॉलीवुड एक्ट्रेस भाग्यश्री का इंदौर दौरा
भाग्यश्री ने इंदौर में एक निजी कार्यक्रम में शिरकत की और डायमंड शोरूम का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने इंदौर की तारीफ करते हुए कहा कि उन्हें इंदौर का खाना बेहद पसंद है। सैफ अली खान पर हुए हमले को लेकर उन्होंने सुरक्षा बढ़ाने की आवश्यकता जताई।
AICTSL की बस में लगी आग
इंदौर के चंदन नगर थाना क्षेत्र के पास देर रात एआईसीटीआईएल की बस में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई। बस पूरी तरह जलकर खाक हो गई। इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया, किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.
MORE NEWS>>>इंदौर में केमिकल टैंकर से अमोनिया गैस रिसाव