Indore News: आज बड़ी संख्या में मेघदूत चौपाटी के दुकानदार स्मार्ट सिटी ऑफिस कलेक्टर आशीष सिंह और निगम आयुक्त शिवम वर्मा से मिलने पहुंचे। दुकानदारों ने कहा कि उन्हें बेरोजगार नहीं किया जाए दुकान लगाने की जगह दी जाए।
निगम आयुक्त ने दो टूक कहा कि मेघदूत के सामने किसी कीमत पर दुकान नहीं लगने दी जाएंगी। अगर कोई अतिक्रमण करेगा तो उसे बलपूर्वक हटाया जाएगा। निगम आयुक्त ने दुकानदारों को यह जरूर भरोसा दिलाया कि आसपास के हॉकर्स झोन में वैध दुकानदारों को दुकान लगाने की जगह दी जाएगी। नगर निगम की उपायुक्त लता अग्रवाल को बुलाकर श्री वर्मा ने कहा कि इन दुकानदारों को जैसे-जैसे जगह मिलती जाए हैकर्स झोन में शिफ्ट कर दें।
कॉलोनाइजर के खिलाफ लामबंद हुए लोग
इंदौर के समीप सावेर रोड स्थित रिंगोदिया के साईं पैराडाइज और प्रिया पैराडाइज के सैकड़ों प्लाट धारकों ने आज कलेक्टर जनसुनवाई में पहुंचकर एक कॉलोनाइजर के खिलाफ अपनी शिकायत दर्ज कराई।
आरोप है कि, इस कॉलोनाइजर ने प्लॉट के नाम पर उनसे भारी रकम ली, लेकिन जमीन का कब्जा नहीं दिया और फरार हो गया। पीड़ितों ने बताया कि कॉलोनाइजर ने उनके साथ धोखाधड़ी की है। साईं पैराडाइज के पीड़ितों ने पहले भी इस मामले की शिकायत दर्ज कराई थी और पुलिस में भी मामला दर्ज किया गया था। इस पर पुलिस ने फरार कॉलोनाइजर के खिलाफ ₹5000 का इनाम घोषित किया था। अब प्रिया पैराडाइज के लोग भी इस ठगी का शिकार हुए हैं और उन्होंने कलेक्टर से तत्काल कार्रवाई की मांग की।
MORE NEWS>>>जनवरी से शुरू होगा इंदौर रेलवे स्टेशन का निर्माण कार्य