Indore News: इंदौर में खाद्य विभाग की टीम ने शहरभर में विशेष चेकिंग अभियान चलाया,इस दौरान टीम ने स्ट्रीट फ़ूड की भी जांच की,साथ ही यहाँ से खाने और नाश्ते के सैम्पल भी लिए गए है।
इंदौर कलेक्टर आशीष सिंह के आदेश के बाद खाध्य विभाग की टीम ने एक बार फिर से शहर में जांच अभियान चलाया, एडीएम गौरव बैनल के निर्देशन में टीम ने शहर में बिकने वाले स्ट्रीट फूड, विशेषकर चायनीस फूड के साथ परोसे जाने वाले विभिन्न प्रकार की सॉस एवं चीज़ की जांच की। टीम ने मेघदूत चौपाटी और विजय नगर में मौजूद स्ट्रीट फूड वेंडर्स की सघन जांच की गई, इसके साथ ही, मेंयोनीस, चीज़, गार्लिक सॉस, पिज्जा, टॉपिंग चीज़ एंड चिली, टोमेटो कैचप, सेज़वान सॉस,पास्ता पिज्जा सॉस, पिज़्ज़ा टॉपिंग क्रिमी टोमेटो के नमूने जाँच के लिए लिए गए।
इसके अलावा सेज यूनिवर्सिटी के मेस और कैंटीन का निरीक्षण करते हुए यहाँ भी जांच की गई है। कलेक्टर आशीष सिंह की माने तो टीम के द्वारा लिए गए खाध्य पदार्थों के सैम्पल को जांच के लिए भोपाल स्थित लैब में भेजे गए है जाँच रिपोर्ट में अगर कुछ गड़बड़ी मिलेगी तो उसके आधार पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
MORE NEWS>>>टीएल बैठक में कलेक्टर के सख्त निर्देश, लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों का कटेगा एक माह का वेतन