टॉप-न्यूज़मध्यप्रदेश

इंदौर में 15 करोड़ की अल्ट्रा-लक्ज़री SUV रोल्स-रॉयस कलिनन सीरीज़-2 की पहली डिलीवरी, केके सिंह परिवार ने खरीदी

इंदौर। मध्य प्रदेश में पहली बार रोल्स-रॉयस कलिनन सीरीज़-2 SUV इंदौर की सड़कों पर दिखाई देगी। इस अल्ट्रा-लक्ज़री कार की ऑन-रोड कीमत लगभग ₹15.10 करोड़ है। इसे इंदौर के उद्योगपति के.के. सिंह के बेटों माणिक और अंकित सिंह ने खरीदा है

यूके में एक साल की मेहनत और कस्टमाइजेशन के बाद तैयार की गई इस कार को फ्लाइट के जरिए दिल्ली लाया गया और फिर सड़क मार्ग से इंदौर पहुंचाया गया। यह 2024 में लॉन्च हुई कलिनन सीरीज़-2 की मध्य प्रदेश में पहली डिलीवरी है।


🔹 तकनीकी और लग्ज़री फीचर्स

रोल्स-रॉयस कलिनन सीरीज़-2 में 6.75 लीटर V12 इंजन, 563 बीएचपी की पावर और बेहतरीन लग्ज़री फीचर्स दिए गए हैं। इसकी हैंडमेड इंटीरियर डेकोर, स्टारलाइट रूफ और फ्लोटिंग एलईडी लाइटिंग इसे खास बनाती हैं। गहरी नीली रंगत और क्लासिक डिज़ाइन के कारण यह SUV सड़क पर देखते ही अलग नज़र आती है।


🔹 इंदौर में कार का आगमन और डिलीवरी

नई दिल्ली से डिलीवरी के बाद कार को इंदौर लाया गया। केके सिंह परिवार ने अपनी पहली कलिनन सीरीज़-2 को स्पेशल नंबर 0085 से RTO में रजिस्टर कराया। इस SUV के मालिकों की लिस्ट में बॉलीवुड और इंडस्ट्री के बड़े नाम भी शामिल हैं, जैसे मुकेश अंबानी, अल्लू अर्जुन, अजय देवगन, यूसुफ अली और भूषण कुमार।


🔹 केके सिंह का सुपर लग्ज़री कार कलेक्शन

केके सिंह मध्यप्रदेश के उन उद्योगपतियों में शामिल हैं जिनके पास रोल्स-रॉयस, फरारी और लेम्बोर्गिनी तीनों ब्रांड की कारें मौजूद हैं। उनके कलेक्शन में इसके अलावा फोर्ड मस्टैंग, पोर्श बॉक्स्टर 718, लेम्बोर्गिनी हुराकन इवो, लेम्बोर्गिनी उरुस, BMW X7, मर्सिडीज E-क्लास और ऑडी Q7 जैसी प्रीमियम कारें भी शामिल हैं।

सभी कारें इंदौर RTO में स्पेशल नंबर 0085 के तहत रजिस्टर हैं। यह कलेक्शन केके सिंह परिवार की लग्ज़री और स्टाइलिश लाइफस्टाइल का परिचायक है।


🔹 इंदौर में अल्ट्रा-लक्ज़री कारों का आकर्षण

इंदौर में लग्ज़री कारों के प्रति आकर्षण तेजी से बढ़ रहा है। रोल्स-रॉयस जैसी अल्ट्रा-लक्ज़री SUV की मौजूदगी शहर में गाड़ी प्रेमियों और उद्योगपतियों के बीच चर्चा का विषय बन गई है। इस SUV के आगमन से इंदौर के सुपर लग्ज़री वाहन प्रेमियों में उत्साह और रौनक देखने को मिल रही है।

MORE NEWS>>>2025 में भी आस्था का महाकेंद्र बना उज्जैन का श्री महाकाल मंदिर, 5.5 करोड़ श्रद्धालुओं ने किए दर्शन, 100 करोड़ से अधिक का दान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close