क्राइमटॉप-न्यूज़मध्यप्रदेश

इंदौर में प्यार में धोखा बना मौत की वजह, सुसाइड वीडियो में युवती ने बॉयफ्रेंड पर लगाए गंभीर आरोप

इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां प्यार में धोखा और मानसिक प्रताड़ना से आहत एक 19 वर्षीय छात्रा ने आत्महत्या कर ली। सुसाइड से पहले युवती ने एक वीडियो रिकॉर्ड किया, जिसमें उसने खुद को मानसिक रूप से टूट चुका बताया और अपने बॉयफ्रेंड नवीन और एक अन्य युवती भूमि को अपनी मौत का जिम्मेदार ठहराया। वीडियो में युवती यह कहते हुए नजर आती है कि “मुझे धोखा दिया गया है, नवीन को सजा जरूर मिलनी चाहिए।”

सुसाइड से पहले बनाया दर्दनाक वीडियो

हीरानगर थाना क्षेत्र में रहने वाली सेज यूनिवर्सिटी की छात्रा प्रियंशी राव ने आत्महत्या से पहले जो वीडियो बनाया, वह अब पुलिस जांच का अहम हिस्सा बन गया है। वीडियो में प्रियंशी रोते हुए कहती है कि वह मानसिक रूप से बहुत परेशान है और इस स्थिति से बाहर नहीं निकल पा रही। उसने आरोप लगाया कि उसके बॉयफ्रेंड नवीन और उसकी नई प्रेमिका भूमि की वजह से उसकी जिंदगी पूरी तरह बर्बाद हो गई।

प्रियंशी वीडियो में यह भी कहती है कि वह नवीन के बिना नहीं रह सकती, लेकिन उसके द्वारा किए गए धोखे और मानसिक प्रताड़ना ने उसे तोड़ दिया है। उसने साफ शब्दों में मांग की कि दोषियों को सजा मिलनी चाहिए।

लोहे की चैन से लगाई फांसी

एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया के अनुसार, प्रियंशी ने 24 नवंबर को अपने कमरे में लोहे की चैन से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। मौके से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ, लेकिन उसके मोबाइल फोन से एक वीडियो और व्हाट्सएप चैट मिली, जिसने पूरे मामले की दिशा बदल दी।

मोबाइल चैट से हुआ बड़ा खुलासा

पुलिस जांच में सामने आया कि प्रियंशी का लंबे समय से नर्मदापुरम निवासी नवीन गौर से प्रेम संबंध था। वीडियो और चैट से यह भी पता चला कि नवीन ने एक कैफे शुरू किया था, जिसमें प्रियंशी ने आर्थिक मदद भी की थी। शुरुआत में सबकुछ ठीक चल रहा था, लेकिन जब भूमि नाम की युवती की एंट्री हुई, तो रिश्तों में तनाव बढ़ने लगा।

प्रियंशी ने वीडियो में बताया कि भूमि लगातार उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रही थी। हालात इतने बिगड़ गए कि उसे अलग कमरा लेकर रहने के लिए मजबूर होना पड़ा। इसके बावजूद नवीन और भूमि उसे लगातार परेशान करते रहे।

एक आरोपी जेल में, दूसरा फरार

पुलिस ने वीडियो और चैट के आधार पर भूमि को आरोपी बनाते हुए 20 दिसंबर को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। वहीं, मुख्य आरोपी नवीन गौर फिलहाल फरार है, जिसकी तलाश में पुलिस की टीमें लगातार दबिश दे रही हैं।

जांच जारी, न्याय की मांग

यह मामला एक बार फिर सवाल खड़ा करता है कि मानसिक प्रताड़ना किस कदर खतरनाक साबित हो सकती है। प्रियंशी की मौत के बाद परिवार और समाज में आक्रोश है और सभी की मांग है कि दोषियों को कड़ी सजा मिले। पुलिस का कहना है कि जांच पूरी गंभीरता से की जा रही है और फरार आरोपी को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।

MORE NEWS>>>निधि अग्रवाल के बाद समांथा रुथ प्रभु के साथ बदतमीजी, हैदराबाद इवेंट में हुई धक्का-मुक्की

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close