टॉप-न्यूज़धर्ममध्यप्रदेश

इंदौर-उज्जैन हाईस्पीड कनेक्टिविटी प्रोजेक्ट

Simhasth 2028 से पहले 50 Km लंबा हाईस्पीड फोरलेन रोड का तोहफा

Simhasth 2028: मध्यप्रदेश सरकार ने सिंहस्थ 2028 को लेकर कमर कस ली है। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए इंदौर और उज्जैन के बीच हाईस्पीड कनेक्टिविटी की दिशा में बड़ा कदम उठाया गया है। इंदौर के पितृ पर्वत से उज्जैन के प्रसिद्ध चिंतामण गणेश मंदिर तक सीधा संपर्क बनाने के लिए फोरलेन सड़क निर्माण की योजना बनाई गई है।

Simhasth 2028
Simhasth 2028

सिंहस्थ 2028 को ध्यान में रखते हुए सरकार इंदौर के पितृ पर्वत से उज्जैन के चिंतामण गणेश मंदिर तक लगभग 50 किलोमीटर लंबा हाईस्पीड फोरलेन रोड बना रही है। इस सड़क के लिए इंदौर के 19 और उज्जैन के 6 गांवों की 228 हेक्टेयर भूमि अधिग्रहित की जा रही है। सड़क बनने के बाद इंदौर से उज्जैन की दूरी महज 30 मिनट में तय की जा सकेगी। मध्यप्रदेश सड़क विकास निगम द्वारा इस परियोजना की डीपीआर तैयार की जा रही है और अगले माह तक पूरी होने की संभावना है। यह सड़क हातोद के पास से शुरू होकर सीधे उज्जैन को जोड़ेगी।

Simhasth 2028
Simhasth 2028

MORE NEWS>>>दुबई में सीएम डॉ. यादव की निवेशकों संग बैठकें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मेना फोन पर ट्रंप का निमंत्रण को ठुकरा दिया राजा, राज सोनम और वो के बीच उलझी हत्याकांड की कहानी BJP नेता के CNG पंप पर पैसों को लेकर विवाद बढ़ा। ईरान से भारतीयों को रेस्क्यू करने के ऑपरेशन को सरकार ने ‘ऑपरेशन सिंधु’ नाम दिया है।