टॉप-न्यूज़मध्यप्रदेश

इंदौर को मिलेगा स्वच्छ वायु अवार्ड

इंदौर को एक साथ दो राष्ट्रीय सम्मान

Swachh Vayu Award: स्वच्छता में लगातार देशभर में नंबर वन रहने वाले इंदौर को अब स्वच्छ वायु अवार्ड से भी नवाज़ा जाएगा। इस अवसर पर महापौर पुष्यमित्र भार्गव मंगलवार सुबह दिल्ली रवाना हुए। राजधानी दिल्ली स्थित पर्यावरण भवन में केंद्रीय पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव दोपहर एक बजे इंदौर को यह सम्मान प्रदान करेंगे।

Swachh Vayu Award
Swachh Vayu Award

महापौर के साथ एमआईसी सदस्य अभिषेक शर्मा बबलू और अश्विनी शुक्ला भी कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे हैं। महापौर भार्गव ने कहा कि शहर को प्रदूषण मुक्त और स्वच्छ हवा देने के लिए किए गए प्रयासों की राष्ट्रीय स्तर पर सराहना हो रही है। यह सम्मान इंदौर की जनता की जागरूकता और सहभागिता का नतीजा है। उन्होंने यह भी बताया कि संयुक्त राष्ट्र द्वारा इंदौर को वेटलैंड सिटी का दर्जा दिया गया है। इस प्रमाणपत्र को भी औपचारिक रूप से कार्यक्रम में पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव प्रदान करेंगे। महापौर ने कहा कि एक साथ दो बड़े पुरस्कार मिलना इंदौर के लिए गर्व और खुशी की बात है।

Anwar Qadri
Anwar Qadri

भगोड़े कांग्रेसी पार्षद अनवर कादरी पर नया केस दर्ज

इंदौर में भगोड़े कांग्रेसी पार्षद अनवर कादरी उर्फ अनवर डकैत पर एक और मामला दर्ज हुआ है। खजराना पुलिस ने महिला जोहरा बी की शिकायत पर धोखाधड़ी और अन्य धाराओं में प्रकरण पंजीबद्ध किया है। आरोप है कि अनवर ने महिला के घर के फर्जी दस्तावेज तैयार कर उसे बेच दिया था। बता दें कि हाल ही में अनवर ने जिला कोर्ट में आत्मसमर्पण किया था। उस पर 40 हज़ार रुपये का इनाम भी घोषित था। पुलिस अब अनवर को रिमांड पर लेकर पूछताछ करने की तैयारी में है।

Anwar Qadri
Anwar Qadri

MORE NEWS>>>आज उपराष्ट्रपति चुनाव पर NDA vs INDIA

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
मेना फोन पर ट्रंप का निमंत्रण को ठुकरा दिया राजा, राज सोनम और वो के बीच उलझी हत्याकांड की कहानी BJP नेता के CNG पंप पर पैसों को लेकर विवाद बढ़ा। ईरान से भारतीयों को रेस्क्यू करने के ऑपरेशन को सरकार ने ‘ऑपरेशन सिंधु’ नाम दिया है।